जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रोम पहुंचे PM Modi

PM Modi arrives in Rome to attend G20 summit


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रोम पहुंच गए हैं। दोपहर में पीएम मोदी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे, वे अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वेटिकन में संत पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे।

मार्च में बांग्लादेश और सितंबर में अमेरिका के बाद कोविड-19 महामारी के बीच पीएम मोदी की यह तीसरी विदेश यात्रा होगी। 31 अक्टूबर को G20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के 26वें सम्मेलन (COP-26) में भाग लेने के लिए ग्लासगो के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: इसलिए बदला Facebook का नाम, फेसबुक अब नए नाम META से जाना जाएगा

इस यात्रा के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय और समुदाय से संबंधित कार्यक्रम भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *