PM Modi ने शेख हसीना को किया रिसीव, राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत

PM Modi receives Sheikh Hasina

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की रिस्पेशन सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में हुई। पीएम मोदी ने उन्हें मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रिसीव किया। शेख हसीना 08 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच 07 समझौते हो सकते हैं।

राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा, ‘जब लिबरेशन वॉर हुआ, हमारे देश ने जब स्वाधीनता पाई तब भारत और यहां के लोगों ने हमारा साथ दिया, समर्थन किया। उस कंट्रीब्यूशन के लिए मैं हमेशा भारत की आभारी रहूंगी।’

भारत हमारा दोस्त- शेख हसीना

राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना ने कहा- भारत हमारा मित्र हैं। भारत आना हमेशा ही मेरे लिए सुखद रहता हैं, क्योंकि हमें हमेशा याद दिलाता हैं कि इस देश ने बांग्लादेश की आजादी के वक्त क्या योगदान दिया था। हमारे संबंध दोस्ताना हैं और हम हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते हैं।

PM Modi receives Sheikh Hasina

शेख हसीना ने कहा- ‘हमारा मुख्य फोकस हमारे लोगों के बीच सहयोग बढ़ाना, गरीबी को खत्म करना और इकोनॉमी को दुरुस्त करना हैं। इन मुद्दों के साथ मिलकर हम दोनों देश साथ काम करेंगे। इससे भारत-बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लोगों को बेहतर जीवन मिल सके। यही हमारा लक्ष्य हैं।’

अजमेर शरीफ दरगाह भी जाएंगी शेख हसीना

PM Modi receives Sheikh Hasina

राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच रक्षा, व्यापार, रेलवे, वाटर मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े 7 समझौते हो सकते हैं। इनमें महत्वपूर्ण कुशियारा नदी जल समझौता भी शामिल हैं। 8 सितंबर को शेख हसीना अजमेर शरीफ की दरगाह पर माथा टेकने जाएंगी।

बांग्लादेश का ‘टेस्टेड फ्रेंड’ हैं भारत

शेख हसीना ने सोमवार को कहा था कि भारत बांग्लादेश का ‘टेस्टेड फ्रेंड’ यानी परखा हुआ दोस्त हैं। उन्होंने कहा- भारत ने वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम के तहत बांग्लादेश को वैक्सीन की कई खेप भेजीं। ये भी सराहनीय हैं। उन्होंने पड़ोसी देशों के बीच मजबूत सहयोग कायम रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *