पीएम मोदी CWG में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों में भरेंगे जीत का जोश

PM Modi will fill the enthusiasm of victory among Indian players going to participate in CWG

नई दिल्ली: इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG- 2022) का आयोजन होगा। इसके लिए इस बार भारत की ओर से 215 खिलाड़ियों का भारी-भरकम दल जा रहा है। ये खिलाड़ी 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पूर्व पीएम मोदी राष्ट्रमंडल खेल में भाग लेने जा रहे इन खिलाड़ियों में जीत का जोश भरने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। ऐसे नहीं है कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है बल्कि इससे पहले भी भारतीय खिलाड़ियों को पीएम मोदी और भारत सरकार की और से जबरदस्त प्रोत्साहन मिलता रहा है। संभवत: ही पीएम मोदी की इस प्रकार की पहल से खिलाड़ियों के खेल में और अधिक निखार आया है और वे खेलों के तमाम वैश्विक मंचों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं।

CWG 2022 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से PM Modi करेंगे बातचीत

इस संबंध में पीएम मोदी ने बुधवार, 20 जुलाई को सुबह 10 बजे राष्ट्रमंडल खेल में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने का प्लान बनाया है। इस बातचीत में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे।

खिलाड़ियों को निरंतर प्रेरित करने के प्रयास

दरअसल, पीएम मोदी की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है। पिछले साल, प्रधानमंत्री ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ-साथ टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों के दल के साथ भी बातचीत की थी।

व्यक्तिगत रूप से फोन करके भी देते हैं बधाई

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार यहां तक की खेल प्रतियोगिताओं के दौरान भी, प्रधानमंत्री ने एथलीटों की प्रगति में गहरी दिलचस्पी ली। कई मौकों पर तो, उन्होंने एथलीटों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर उनकी सफलता एवं ईमानदार प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, भारतीय दल के देश लौटने के बाद भी प्रधानमंत्री ने उनके साथ मुलाकात और बातचीत की।

CWG 2022 का आयोजन

राष्ट्रमंडल खेल (CWG) 2022 इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 28 जुलाई 2022 से लेकर 08 अगस्त, 2022 के दौरान आयोजित किए जाएंगे। कुल 215 एथलीट 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *