गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट से PM Modi की बैठक आज

PM Modi's meeting with the chief guest of the Republic Day celebrations today

नई दिल्लीः मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी भारत आए हैं। वे इस साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट हैं। बुधवार को वे पीएम मोदी (PM Modi) के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच करीब 06 समझौते होने की उम्मीद हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति सीसी के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया हैं, जिसमें 05 मंत्री और सीनियर अधिकारी शामिल हैं।

PM Modi's meeting with the chief guest of the Republic Day celebrations today

मिस्र के राष्ट्रपति मंगलवार शाम 06 बजे भारत पहुंचे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनका देश में स्वागत किया। उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी का भारत में गर्मजोशी से स्वागत हैं। हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत की आपकी ऐतिहासिक यात्रा सभी भारतीयों के लिए बेहद खुशी की बात हैं। कल हमारी चर्चा के लिए तत्पर हैं।’ पीएम मोदी के अलावा अब्देल फतेह यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।

इतिहास की बात और देश हित

आजादी के बाद का इतिहास देखें तो ये पहली बार होगा जब इजिप्ट का कोई लीडर रिपब्लिड डे सेरेमनी में चीफ गेस्ट बन रहा हैं। अरब देशों में उसकी आबादी सबसे ज्यादा (करीब 10.93 करोड़) हैं। इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) में इजिप्ट आतंकवाद और कट्टरता के खिलाफ सबसे बड़ी आवाज हैं। भारत और इजिप्ट के बीच डिप्लोमैटिक रिलेशन एस्टेबिलिश हुए भी 75 साल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *