BJP की मीटिंग से पहले PM Modi का रोड शो

PM Modi's road show before BJP meeting

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में हो रही है। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी महासचिव, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी प्रदेशाध्यक्ष और बाकी पदाधिकारी शामिल होंगे। दो दिन की इस मीटिंग से पहले सोमवार को बीजेपी दिल्ली में PM मोदी का मेगा रोड शो भी करेगी। ये रोड शो पटेल चौक से पार्लियामेंट स्ट्रीट तक निकाला जाएगा।

यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि बैठक शुरू होने के महज हफ्तेभर बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव में करीब सालभर का ही वक्त बचा ऊहै, इसलिए ज्यादा संभावना इस बात की हैं कि नड्डा को साल 2024 तक का एक्सटेंशन दिया जा सकता हैं। वहीं, बीजेपी संविधान के नियमों के मुताबिक नड्डा को एक्सटेंशन मिलने के आसार हैं।

चुनाव के मद्देनजर संगठन से छेड़छाड़ नहीं करने की रणनीति

पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की एक अहम वजह इसी साल के आखिर में होने वाले 09 विधानसभाओं के चुनाव भी हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी मई-जून के बीच चुनाव कराए जाने के आसार हैं। अगर जेपी नड्डा के नाम पर किसी वजह से सहमति नहीं बनती हैं, तो भूपेंद्र यादव का नाम रेस में सबसे आगे हैं। वहीं, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल को केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना हैं।

चुनावी राज्यों के संगठन में फेरबदल पर लग सकती हैं मुहर

PM Modi's road show before BJP meeting

साल 2023 में देश के 09 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। वहीं पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में भी इसी साल चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल चुनाव के पूरे आसार हैं। मीटिंग में इन राज्यों के संगठन में कसावट लाने के मकसद से जरूरी फेरबदल को मंजूरी दी जा सकती हैं। साथ ही नए चेहरों को मौका मिल सकता हैं।

हैदराबाद में हुई कार्यसमिति की बैठक

बीजेपी की पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में हुई थी। हालांकि, इस बार भी कयास यही थे कि बीजेपी किसी चुनावी राज्य में कार्यसमिति की बैठक कर सकती हैं। इस बार की बैठक में चुनावी साल में संगठन के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की तैयारियों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को शाम 04 बजे सभी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसे मार्गदर्शन वक्तव्य कहा गया हैं। इसके साथ ही बैठक खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *