प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेबी गर्ल की फोटो, लिखा-हमारे जीवन का नया चैप्टर अब शुरू होने जा रहा

Priyanka Chopra

8 मई को दुनिया ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया और इसी दिन प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra ने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की। ऐसे में यह मदर्स डे प्रियंका और निक के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि कपल 100 दिनों के बाद अपनी बेटी को अस्पताल से घर लेकर आया हैं। अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की फोटो शेयर कर प्रिंयंका ने एक लंबा नोट भी शेयर किया हैं। उन्होंने लिखा NICU में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद हमारी परी घर आ गई हैं।

100 दिनों तक NICU में गुजारे दिन:

बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे। हम जानते हैं कि ये सिर्फ हमने ही नहीं हमारे जैसे कई और लोगों ने भी ऐसा ही एक्सपीरिएंस किया होगा। NICU में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद, आखिरकार हमारी नन्ही परी घर आ गई हैं।’

Priyanka Chopra

मम्मी-डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं:

प्रियंका ने आगे लिखा, हर परिवार का सफर अलग होता हैं और उसमें विश्वास की आवश्यकता होती हैं। हमारे लिए बीते कुछ महीने कठिन रहे, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर यह क्लियर होता हैं कि हर पल कितना कीमती और परफेक्ट हैं। हम बहुत खुश हैं कि हमारी छोटी परी घर आ गई हैं। हम लॉस एंजिल्स के रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से हर कदम पर साथ दिया। हमारी जीवन का नेक्स्ट चैप्टर अब शुरू होने जा रहा हैं। मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं। ॐ नमः शिवाय।’

Priyanka Chopra

संस्कृत और लैटिन शब्द से चुना नाम:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा हैं। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट पर मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा हैं। इस सर्टिफिकेट में लिखा हैं कि मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में रात 8 बजे के बाद हुआ था। मालती शब्द संस्कृत से लिया गया हैं, इसका मतलब एक खुशबूदार फूल और चांदनी (मूनलाइट) होता हैं। वहीं मैरी लैटिन भाषा के स्टेला मैरिस से लिया गया हैं। इसका मतलब समुद्र का तारा होता हैं। इसका एक बाइबिल का नाम भी हैं फ्रेंच में मैरी का मतलब होता हैं यीशु की मां।

प्री-मेच्योर हुई थी बच्ची:

प्रियंका की बच्ची का जन्म डॉक्टर द्वारा दी गई डेट से 12 हफ्ते पहले ही हो गया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे के पैदा होने की तारीख अप्रैल की दी थी, लेकिन वह जनवरी में ही पैदा हो गई। प्री-मैच्योर डिलीवरी के कारण बच्ची कुछ कमजोर भी थी। इसके लिए निक-प्रियंका ने यह फैसला किया था कि जब तक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती, तब तक वह अस्पताल में ही रहेगी।

Priyanka ने दिसंबर 2018 में की थी निक जोनस से शादी:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से हैं। दोनों ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी।

Priyanka Chopra

जोनस सरनेम हटाने से लगे थे तलाक के कयास:

प्रियंका ने शादी के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बदलकर प्रियंका चोपड़ा जोनस किया था। इसके कुछ दिनों बाद प्रियंका ने अपने नाम से जोनस सरनेम हटाया था, जिसके बाद उनके तलाक के कयास लगाए जा रहे थे। बाद में प्रियंका ने खुद ही इसका खुलासा भी किया था कि वो निक से अलग नहीं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *