4 अगस्त तक ED की कस्टडी में शिवसेना नेता संजय राउत

Sanjay Raut in ED custody till August 4

मुंबई: पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार शिवसेना नेता Sanjay Raut को सोमवार को PMLA कोर्ट ने 04 अगस्त तक ED की रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट ने कहा कि ईडी को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। एजेंसी रात को 10 बजे के बाद संजय राउत से पूछताछ नहीं करेगी। राउत को उनके वकील से मिलने दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी दवाएं भी समय से देनी होंगी, उन्हें हार्ट की बीमारी हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से 08 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ED ने अदालत में कहा कि हमने 03 बार समन भेजा, लेकिन राउत जानबूझकर पेश नहीं हुए। इस मामले से जुड़े सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान राउत के वकील ने कहा कि राउत हार्ट के मरीज हैं और उनको छह स्टेंट लगे हुए हैं। हम चाहते हैं कि राउत को वकील से मिलने की इजाजत मिले, इस पर ED ने कोर्ट में सहमति जताई थी।

राहुल बोले- तानाशाह सुन लें, अंत में सत्य जीतेगा​​​​​​

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी संजय राउत के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, देश के राजा का साफ संदेश हैं कि जो मेरे खिलाफ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा। देश में सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश जारी हैं, लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में ‘सत्य’ जीतेगा और अहंकार हारेगा।

उद्धव बोले- संजय पर गर्व हैं

उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी को गलत बताया हैं। ठाकरे ने कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व हैं। आज सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा हैं। संविधान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। उद्धव बोले- मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना नहीं।

देर रात गिरफ्तार किए गए राउत, महाराष्ट्र के कई जिलों में प्रदर्शन

बुधवार को साढ़े छह घंटे की पूछताछ की थी। इसके बाद रविवार शाम साढ़े पांच बजे भी राउत को ED ने बुलाया। 6 घंटे पूछताछ के बाद देर रात 12 बजे राउत को गिरफ्तार कर लिया गया। राउत की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई सुनील राउत ने कहा कि गलत तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया गया हैं। हमें गिरफ्तारी के संबंध में कोई कागज नहीं दिया गया हैं। राउत की गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, नागपुर और जलगांव में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

ED ने राउत से कैश, फ्लैट और लेनदेन पर सवाल किए, जवाब मिला- याद नहीं

Sanjay Raut in ED custody till August 4

ED के अपर निदेशक सत्यव्रत कुमार ने रविवार को राउत से पूछताछ की। आखिरी 2 घंटे की पूछताछ में पात्रा चॉल के एफएसआई घोटाले से कमाई गई मनी ट्रेल के बारे में पूछा। राउत के घर से मिले साढ़े 11.5 लाख कैश, अलीबाग और दादर फ्लैट के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और पैसों के बारे में भी जानकारी मांगी।

सूत्रों के मुताबिक रविवार की पूछताछ में राउत कुछ सवालों के जवाब में या तो ये बोले कि नहीं जानता या अभी याद नहीं, लेकिन जो जानकारी उन्होंने दी उससे भी ED के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे।

राउत की 11 करोड़ की संपत्ति हो चुकी हैं जब्त

पात्रा चॉल महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का भूखंड हैं। इसमें करीब 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप हैं। इस केस में प्रवीण राउत की 9 करोड़ रुपए और संजय राउत की पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हो चुकी हैं।

आरोप है कि रियल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों से धोखा किया। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूखंड पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था। इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने थे। शेष MHADA और उक्त कंपनी को दिए जाने थे, लेकिन साल 2011 में इस विशाल भूखंड के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *