वैज्ञानिकों ने बताए ओमिक्रॉन के लक्षण:स्किन पर रैशेज और असामान्य खुजली हो तो सावधान हो जाएं, कोविड टेस्ट जरूर करवाएं

Omicron skin

अब तक ओमिक्रॉन (Omicron) के लक्षणों को लेकर कोई पुख्ता रिसर्च सामने नहीं आई थी। अब इसके लक्षणों को लेकर वैज्ञानिकों ने एक स्टडी की हैं। किंग्स कॉलेज लंदन और स्वास्थ्य विज्ञान कंपनी ZOE के विशेषज्ञों का कहना हैं कि अगर मरीजों को स्किन पर असामान्य रैश और खुजली हो रही हैं तो यह ओमिक्रॉन (Omicron) हो सकता हैं। ऐसे में स्किन से जुड़े बदलावों पर नजर रखना जरूरी हैं। तीन तरह के स्किन (skin) रैश से रहें सतर्क…

हाइव्स ​​​​​​(​शीत पित्त) जैसा रैश:

Omicron skin

रिसर्च के मुताबिक स्किन पर अचानक चकत्ते आते हैं। इसके कारण बहुत खुजली होती हैं। ये कुछ ही समय में अपने आप गायब भी हो जाते हैं। हाइव्स शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता हैं। आम तौर पर ये एलर्जी होने का लक्षण होता हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो ये रैश कोरोना संक्रमण की शुरुआत में ही दिखाई देने लगता हैं।

घमौरी या चिकन पॉक्स जैसा रैश:

ये अधिकतर कोहनी, घुटने और हाथों और पैरों के पीछे होते हैं। ये छोटे, लाल और खुजली वाले चकत्ते होते हैं, जो हफ्तों तक आपको परेशान कर सकते हैं।

चिल्ब्लेन (बिवाई):

वैसे तो ये रैश ठंड के समय होता हैं, लेकिन अब कोरोना इन्फेक्शन के दौरान इसे ज्यादा देखा जा रहा हैं। इसमें व्यक्ति के पैरों और हाथों की उंगलियों में लाल और बैंगनी रंग के चकत्ते पड़ते हैं। इनमें खुजली की जगह सूजन होती हैं। ये लक्षण अधिकतर युवाओं में संक्रमण के कुछ दिन बाद देखने को मिलता हैं।

ऐसे हुई रिसर्च:

वैज्ञानिकों ने ZOE कोविड स्टडी ऐप से 3 लाख 36 हजार यूजर्स के डेटा पर रिसर्च की। इसमें पाया गया कि 8.8% कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किसी तरह का स्किन रैश था। यह उनके संक्रमण का लक्षण था। साथ ही, 8.2% लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपना कोविड टेस्ट नहीं करवाया था, लेकिन उन्हें कोरोना के नॉर्मल लक्षणों के साथ स्किन रैश भी था।

रैश को ध्यान से जांचने के लिए वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन सर्वे भी किया। इसमें 12 हजार कोरोना से पीड़ित या लक्षण वाले लोगों के स्किन रैश की तस्वीरें मांगी गईं। जांच में 17% कोरोना पॉजिटिव लोगों ने स्किन रैश को अपना पहला लक्षण बताया। वहीं, हर 5 में से 1 व्यक्ति ने स्किन रैश को कोरोना इन्फेक्शन का एक मात्र लक्षण माना।

इसे भी पढ़े: सावधान रहें, बिहार में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद नए साल में नया खतरा

कोरोना से स्किन पर रैश होना कोई बड़ी बात नहीं:

रिसर्च में वैज्ञानिकों ने माना है कि कई तरह के वायरल इन्फेक्शन्स से स्किन पर चकत्ते होते हैं। चूंकि कोरोना भी एक वायरस हैं, इसलिए संक्रमण के दौरान स्किन पर रैश होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। डॉक्टरों के सुझाव के अनुसार यदि आपको किसी तरह का स्किन रैश होता हैं, तो खुद को आइसोलेट कर कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अन्य लक्षणों में सर्दी, खांसी, गले में खराश, स्वाद और गंध न आना, भूख न लगना, हरारत और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *