SCO समिट: PM Modi और जिनपिंग की हो सकती हैं मुलाकात, भारत-चीन रिश्तों पर होगी चर्चा

SCO Summit: PM Modi and Jinping may meet

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15-16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए उज्बेकिस्तान जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शिखर सम्मेलन में एससीओ सदस्य देशों के नेता, पर्यवेक्षक देशों, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे। इसका आयोजन समरकंद में किया जा रहा हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय बयान में कहा गया हैं कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए 15-16 सितंबर को समरकंद की यात्रा करेंगे। बयान में कहा गया हैं कि शिखर सम्मेलन के दौरान, नेताओं के पिछले दो दशकों में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करने और राज्य और भविष्य में बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद हैं।

जिनपिंग से मिलेंगे पीएम?

SCO Summit: PM Modi and Jinping may meet

प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन से इतर कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना हैं। इस संगठन में आठ देश शामिल हैं। ये देश हैं, भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान। 2019 में ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग कीमुलाकात हुई थी। हालांकि 2020 में सीमा पर तनाव बढ़ गया और इसके बाद दोनों नेताओं में कोई मुलाकात नहीं हुई। इस बार भी अब तक द्विपक्षीय बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बात नहीं कही गई हैं।

हाल ही में खबर आई कि गोगरा हॉट स्प्रिंग्स के पट्रोलिंग पॉइंट 15 से दोनों देशाओं ने अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे हटाना शुरू किया हैं। 16 दौर की सैन्य वार्ताओं के बाद यह सहमति बनी हैं। हालांकि कि इसका मतलब यह कतई नहीं हैं कि एलओसी पर सबकुछ ठीक हैं। जानकार इतना अंदाजा जरूर लगाते हैं कि एससीओ सम्मेलन से पहले बनी सहमति इस ओर इशारा करती हैं कि दोनों नेता मिल सकते हैं। इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

पाक पीएम शहबाज शरीफ भी पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज शरीफ और पीएम मोदी के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई हैं। अब एससीओ सम्मेलन में कोई द्विपक्षीय वार्ता होगी या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं हैं क्योंकि शनिवार तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई हैं। पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ और आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं। ऐसे में आते-जाते प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को हिम्मत जरूर दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *