T20 मिक्स कॉर्पोरेट वीकेंड चैंपियनशिप का शानदार समापन- टीम ग्लोबेक्स इंटरनेशनल ने जीता खिताब

T20 Mix Corporate Weekend Championship kicks off with Team Globex International winning the title

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सुप्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम्स व क्रिकेट ग्राउंड्स पर खेली जा रही T20 मिक्स कॉर्पोरेट वीकेंड चैंपियनशिप के चौथा संस्करण का नोएडा सेक्टर 140 स्थित “द ओवल क्रिकेट ग्राउंड” पर 5 दिसंबर को बेहद सफल समापन हुआ। लीग चरण मे बेहतरीन खेल दिखाकर “टीम वाओ जिम” और “टीम ग्लोबेक्स इंटरनेशनल” ने वीकेंड चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में अपनी जगह बनाई। “द ओवल क्रिकेट ग्राउंड” पर खेले गए फाइनल मुक़ाबले में “टीम वाओ जिम” के कप्तान मुनव्वर ज़मान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम ग्लोबेक्स के सलामी बल्लेबाज़ों की जोड़ी मनीष परिहार (33 रन, 15 गेंद) और शोएब अहमद (52 रन, 29 गेंद) ने अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। कप्तान ज़ुबैर दुर्रानी (34 रन, 12 गेंद) ने भी आक्रामक प्रहार जारी रखते हुए वाओ जिम के बॉलर्स को काफी परेशान किया। निचले क्रम मे बल्लेबाज़ी करने आये टीम ग्लोबेक्स के धुआदार बल्लेबाज़ ज़ुबैर राशिद (34 रन, 22 गेंद) तथा दीपक (37 रन, 36 गेंद) की ज़बरदस्त पारियों के चलते टीम ग्लोबेक्स इंटरनेशनल ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

210 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम वाओ जिम की शुरुआत काफी ख़राब रही जहां कप्तान व सलामी बल्लेबाज़ मुनव्वर ज़मान आक्रामक खेल खेलने के कारण सस्ते मे आउट हुए। दूसरे छोर पर खड़े हुए सलामी बल्लेबाज़ विक्की (26 रन, 17 गेंद) ने आक्रामक खेल जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से 03 विकेट जल्दी जल्दी गिरते गए। एक समय जब यह फाइनल मुक़ाबला एक तरफ़ा प्रतीत होने लगा था तभी अनुभवी बल्लेबाज़ों तारिक अज़ीज़ (21 रन, 20 गेंद), मुज़्ज़म्मिल लतीफी (39 रन 17 गेंद), सुफियान (52 रन 29 बॉल) और ज़हीर अब्बास (22 रन, 12 गेंद) ने मध्यक्रम में शानदार खेल दिखाते हुए मैच को बेहद रोमांचक स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। खासकर सुफियान और अब्बास जब तक क्रीज़ पर थे तब तक यह मुक़ाबला वाओ जिम के लिए बेहद आसान लगने लगा था लेकिन ग्लोबेक्स के बॉलर्स ने शानदार वापसी करते हुए अपनी टीम को इस बेहद रोमांचक खिताबी मुक़ाबले में शानदार जीत दर्ज़ कराते हुए “मिक्स कॉर्पोरेट T20 वीकेंड चैंपियनशिप” का खिताब अपने नाम कर लिया।

वाओ जिम की ओर से कप्तान मुनव्वर ज़मान (4-0-52-2), विक्की (4-0-40-2) और सुफियान (4-0-32-1) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सफलताएं हासिल की वहीं ग्लोबेक्स की ओर से कप्तान ज़ुबैर दुर्रानी (4-0-27-2), ओमर फ़ारूक़ (4-0-47-1), तरुण परिहार (4-0-39-2), सुमित सूद (2-0-11-2), उमर भट्ट (2-0-23-1) और एजाज वानी (3-0-30-1) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए विकेट चटकाए।

अपने मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए शोएब अहमद को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ और कप्तान ज़ुबैर दुर्रानी को ‘बॉलर ऑफ़ द मैच’ चुना गया वहीं शोएब अहमद को ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ और ज़ुबैर दुर्रानी को ‘बॉलर ऑफ़ द सीरीज’ के खिताब भी हासिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *