DRDO अब AIIMS को देगा सर्वर, मुख्य सर्वर ले गई एनआईए

DRDO अब AIIMS को देगा सर्वर, मुख्य सर्वर ले गई एनआईए

नई दिल्ली: एम्स (AIIMS) में 10 दिन पहले हुए साइबर अटैक की जांच कर रही एनआईए अस्पताल का मुख्य सर्वर को जांच के लिए साथ ले गई हैं। एनआईए के साथ गृह मंत्रालय की दूसरी एजेंसी भी इसकी जांच में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक एम्स में 50 से ज्यादा सर्वर हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं, लेकिन मुख्य सर्वर को जांच के लिए एनआईए ले गई हैं। दूसरे सर्वर की स्कैनिंग की जा रही हैं। अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय हैकर का हाथ हैं या कोई नौसिखिये हैकर…
Read More
डॉक्टर बोले- राजू श्रीवास्तव को आया होश, वेंटिलेटर कंट्रोल मोड पर

डॉक्टर बोले- राजू श्रीवास्तव को आया होश, वेंटिलेटर कंट्रोल मोड पर

मुंबई: कॉमेडियन Raju Srivastava के फैन्स के लिए अच्छी खबर हैं। राजू श्रीवास्तव की तबीयत में पहले से सुधार हैं। राजू श्रीवास्तव के शरीर में गुरुवार सुबह हरकत हुई हैं और उनके परिवार का कहना हैं कि उन्हें होश आया हैं। बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से ही वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी। राजू श्रीवास्तव करीब 15 दिन से बेहोश थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार हैं। स्वास्थ्य में हैं सुधार https://twitter.com/ani_digital/status/1562710982224330752…
Read More