अडाणी का हुआ इजराइल का दूसरा बड़ा पोर्ट: ग्रुप ने गैडोट के साथ मिलकर 94 अरब की बिड जीती

अडाणी का हुआ इजराइल का दूसरा बड़ा पोर्ट: ग्रुप ने गैडोट के साथ मिलकर 94 अरब की बिड जीती

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन Gautam Adani के ग्रुप ने अपने पार्टनर गैडोट के साथ मिलकर इजराइल के हाइफा पोर्ट के प्राइवेटाइजेशन की बोली जीत ली हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पोर्ट में 70% हिस्सेदारी अडाणी पोर्ट के पास होगी। वहीं, बाकी के 30% शेयर गैडोट के पास होंगे। गैडोट इजराइल में केमिकल और लॉजिस्टिक्स का बड़ा ग्रुप हैं। मेडिटरेनियन कोस्ट पर स्थित हाइफा पोर्ट इजराइल का एक मेजर ट्रेड हब हैं। https://twitter.com/gautam_adani/status/1547606238027870208 गौतम अडाणी ने गुरुवार को ट्वीट कर बोली जीतने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'हमारे पार्टनर गैडोट के साथ मिलकर इजराइल के हाइफा पोर्ट…
Read More