13 मार्च: आज ही के दिन अमर सपूत Udham Singh ने लिया था जलियांवाला नरसंहार का बदला

13 मार्च: आज ही के दिन अमर सपूत Udham Singh ने लिया था जलियांवाला नरसंहार का बदला

इतिहास से अच्छा कोई दूसरा गुरु नहीं हो सकता। इतिहास महज खुद में घटनाओं को नहीं समेटता, बल्कि हमें बहुत कुछ सिखाता भी है। ऐसे ही हर दिन किसी न किसी इतिहास से जुड़ा होता है। इसी तरह भारत के इतिहास में आज यानि 13 मार्च का दिन बहुत अहमियत रखता है। दरअसल, आज ही के दिन यानि 13 मार्च को सन् 1940 में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह (Udham Singh) ने माइकल ओ डायर (Michael O Dyer) को गोली मारी थी, जो जलियां वाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब का लेफ्टिनेंट गवर्नर था। इंग्लैंड जाकर मारी थी जनरल…
Read More