17
Aug
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह ने दिनांक 16 अगस्त को नई दिल्ली में स्वदेश में विकसित उपकरण एवं सिस्टम Indian Army को सौंपे। इनमें फ्यूचर इन्फेंट्री सोल्जर एज ए सिस्टम (एफ-आईएनएसएएस), नई पीढ़ी की एंटी-पर्सनेल माइन 'निपुण', उन्नत क्षमताओं के साथ रुग्ड और स्वचालित संचार प्रणाली, टैंकों के लिए अपग्रेडेड साइट सिस्टम व उन्नत थर्मल इमेजर शामिल हैं। अत्याधुनिक उच्च गतिशीलता वाले इन्फेंट्री प्रोटेक्टेड व्हीकल और असॉल्ट बोट वर्चुअल माध्यम से रक्षा मंत्री द्वारा सौंपे गए, जिससे सीमा पर तैनात सैनिक किसी भी चुनौती का उचित तरीके से जवाब देने में सक्षम बन पाएं। भारतीय सेना द्वारा…