11
Oct
नई दिल्ली: जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) देश के 50 वें प्रधान न्यायाधीश CJI होंगे। निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने आज सरकार को चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में भेज दिया। सीजेआई ललित अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीजेआई यूयू ललित ने आज सुबह 10:15 बजे सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेस लाउंज में आमंत्रित किया और अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की जानकारी दी। उन्होंने सरकार को भेजे पत्र की एक कॉपी जस्टिस चंद्रचूड़ को सौंपी। https://twitter.com/ANI/status/1579706707374411777 सरकार ने 07 अक्तूबर को सीजेआई ललित को पत्र…