न्यूजीलैंड को घर और बाहर दोनों जगह हराने वाली पहली टीम बनी Team India

Team India became the first team to beat New Zealand both at home and away

मुंबई: भारत ने बीते रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए आखिरी टी-20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता। इसी के साथ Team India न्यूजीलैंड को उसी के घर में और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले भारत ने जनवरी, 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर 05 मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था।

दोनों देशों के बीच छठी द्विपक्षीय सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई। इसमें से भारत ने तीन सीरीज जीती हैं, जबकि इतनी ही सीरीज में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। अपने घर में भारत ने न्यूजीलैंड से अब तक तीन सीरीज खेलीं, जिनमें से दो में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज फरवरी 2009 में खेली गई थी, तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था।

ज्यादा मैच भारत ने जीते

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। इस सीरीज से पहले तक टी-20 में न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसके खिलाफ भारत ने मैच जीतने से ज्यादा हारे थे। हालांकि, यह आंकड़ा भी अब पीछे छूट गया है। अब तक हुए 20 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 11 मुकाबले जीते, जबकि नौ मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते हैं।

ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी के लिए बना दिया ‘Taj Mahal’ जैसा घर, 3 साल में बनकर तैयार हुई प्यार की निशानी

रोहित शर्मा ने बनाये शानदार रिकॉर्ड

इस श्रृंखला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ढ़ेरों रिकॉर्ड बनाये। इस श्रृंखला में उन्होंने T-20 में बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 50 छक्के जड़ने का, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 से अधिक छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, T-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *