दूसरे वनडे में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन, सीरीज में 1-1 की हुई बराबरी

Team India surrender in 2nd ODI: England beat India by 100 runs at Lord's

लॉर्ड्स: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में Team India को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 01-01 की बराबरी पर आ गई हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए रीसे टोपली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 06 विकेट अपने नाम किए।

वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने बनाए। दोनों के बल्ले से 29-29 रन निकले। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए। उन्होंने 64 गेंद में 47 रन की पारी खेली।

फिर नहीं चले विराट, पंत-रोहित खाता भी नहीं खोल पाए

टीम इंडिया को पहला झटका 04 रन पर लगा। रोहित शर्मा 0 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धवन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 09 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट रीसे टोपली ने अपने नाम किए। टीम मैनेजमेंट ने सूर्य कुमार यादव से पहले ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने भेजा और वो भी बिना खाता खोले आउट हो गए।

पूरी तरह सेट हो चुके कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 25 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से 16 रन निकले। उन्होंने इस दौरान 03 चौके भी लगाए। 04 विकेट जल्दी गिरने के बाद हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ने कुछ देर तक टीम इंडिया की पारी संभाली और दोनों ने 54 गेंद में 42 रन की साझेदारी भी की, लेकिन रीसे टोपली ने एक बार फिर भारत को झटका दिया और सूर्या को बोल्ड कर दिया।

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना लॉर्ड्स के मैदान पर मैच देखने पहुंचे थे।

चहल की शानदार गेंदबाजी नहीं आई भारत के काम

भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए। उन्होंने 04 विकेट अपने नाम किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 02-02 विकेट मिले। चहल ने किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं दिया। इंग्लैंड को दूसरा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा। उन्हें युजवेंद्र चहल ने बोल्‍ड किया। चहल की फुलर गेंद पर बेयरस्टो स्‍लॉग स्‍वीप लगाने गए थे, लेकिन पूरी तरह चूक गए। गेंद जाकर सीधे विकेट पर लगी। बेयरस्टो 38 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए।

चहल ने इसके बाद जो रूट को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 गेंद का सामना किया और सिर्फ 11 रन बना पाए। चहल यहीं नहीं रुके उन्होंने बेन स्टोक्स को भी LBW आउट कर दिया। स्टोक्स 23 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली जो कि पूरी तरह से सेट हो चुके थे। ऐसा लग रहा था कि वो अकेले अपने दम पर इंग्लैंड का स्कोर 250-270 तक ले जाएंगे, लेकिन उन्हें भी चहल ने 47 रन पर आउट कर दिया।

कप्तान जोस बटलर भी मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से 05 गेंद में 04 रन निकले। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया।

हार्दिक ने भारत को दिलाई पहली सफलता

इंग्लैंड की ओर से पूरी तरह सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 09वें ओवर की पांचवीं गेंद जेसन के पैरों पर डाली। रॉय इसे बांउड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने आसान सा कैच लपक लिया। रॉय 33 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए।

India Vs England दूसरा ODI: इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत के लिए उतरेगा भारत

लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले को देखने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली पहुंचे थे।

चोट के कारण पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हुई। वह श्रेयस अय्यर की जगह खेले, लेकिन एक बार फिर वो कुछ खास नहीं कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *