नई दिल्ली: लगभग 90 दिन और 23 कड़े मुक़ाबलों के बाद 23 नवंबर की सुबह आखिर वो दिन आ ही गया जिसका इंतज़ार नोएडा की टॉप 6 टीमें कर रही थीं। मौका था ‘Gaur Weekday Championship’ के फाइनल मुक़ाबले का जहां अपने आक्रामक खेल का लोहा मनवा कर फाइनल मे पहुंची कप्तान रेहान टामटा की टीम मेजर इलेवन और कप्तान दीपक ठाकुर के कुशल नेतृत्व में फाइनल मे पहुंची टीम वीकडे चैंपियंस के बीच एक बेहद कड़ा मुक़ाबला देखने को मिला।
यह फाइनल हर तरीके से खेल प्रेमियों की अपेक्षाओं पर ना केवल खरा उतरा बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठे गौर सिटी के निवासियों के लिए भी बेहद मनोरंजक साबित हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम वीकडे चैंपियंस की शुरुआत काफी ख़राब रही जहां टीम मेजर इलेवन के दिग्गज गेंदबाज़ों ने मात्र 36 रन देकर कुल 07 ओवर में ही उनके 6 बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेज दिया। कप्तान रेहान टामटा (4-0-24-3) और शिशिर श्रीवास्तव (4-0-16-3) की सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे एक समय ऐसा लग रहा था। मानो टीम वीकडे चैंपियंस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी। लेकिन 5वें स्थान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे शुभम (61 गेंद पर 69 रन) ने कुछ और ही ठानी थी। बता दें कि 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे शुभम को अजितेश कुमार (28 गेंद पर 39 रन) का भरपूर साथ मिला और दोनों ने एक अच्छी साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 144/8 (20 ओवर) के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में एक बेहद सधी हुई शुरुआत के चलते टीम मेजर इलेवन महज 08 ओवर मे 03 विकेट खोकर 72 रन बना चुकी थी। जहां एक ओर पर उमर फ़ारूक़ (35 गेंद पर 33 रन) पर डटे हुए थे और उनका साथ बखूबी निभा रहे थे खुद कप्तान रेहान टामटा। तभी बल्ले से अपना जौहर दिखा चुके अजितेश कुमार की सधी हुई गेंदबाज़ी (4-1-16-2) ने मैच को बेहद दिलचस्प मोड़ पर ला खड़ा किया जहां टीम मेजर एलेवन को जीत के लिए अंतिम 03 ओवर में 36 बनाने बाकी थे लेकिन कप्तान रेहान टामटा की 29 गेंदों पर खेली गई नाबाद 34 रनों की कप्तानी पारी ने टीम मेजर इलेवन को 03 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य के पार पहुंचा दिया और इस तरह टीम मेजर एलेवन ने फस्ट गौर वीकडे चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।
चैंपियनशिप में अपने बेहद प्रभावशाली खेल के लिए टीम मेजर एलेवेन के शेरपाल (6 इनिंग- 182 रन)- बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द सीरीज, नवीन (5 इनिंग- 10 विकेट) – बेस्ट बॉलर ऑफ़ द सीरीज, रेहान टामटा (5 इनिंग- 117 रन व 7 इनिंग- 8 विकेट)- मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए।
वहीं, टीम वीकडे चैंपियन के हसन (7 इनिंग- 206 रन) सर्वाधिक रन करने वाले बल्लेबाज़ रहे।