ईडी की छापेमारी पर Tejashwi Yadav के तेवर हुए गरम, कहा- ‘क्या इज्जत रहेगी? सोच लो जब…’

Tejashwi Yadav's attitude got heated on ED's raid, said- 'Will there be respect?

पटना: लालू परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रही है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में शनिवार को भी 24 ठिकानों पर छापेमारी की गई। ईडी को तलाशी के बाद एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 1,900 यूएस डॉलर, 540 ग्राम सोने के सिक्के और डेढ़ किलो से ज्यादा सोने के आभूषण समेत विदेशी मुद्रा की बरामदगी हुई। यह सामने आने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी को निशाने पर लिया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘याद करिए- 2017 में भी कथित 8,000 करोड़ का लेनदेन, हजारों करोड़ का मॉल, सैकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था। भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते।’

‘बीजेपी सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे की सूची ही सार्वजनिक कर देनी चाहिए। अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो।’

पिछले 2 दिनों से जारी है छापेमारी

मालूम हो कि ईडी जमीन के बदले नौकरी देने के केस में 02 दिन से छापेमारी कर रही है। पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के यहां शुक्रवार को रेड हुई। पटना, दिल्ली में लालू की बेटियों के यहां छापेमारी हुई। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की। शनिवार को रेड का दूसरा दिन था। ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि क्या कुछ मिला है। इसी के बाद शनिवार की शाम तेजस्वी ने ट्वीट कर बीजेपी को जमकर खड़ी-कोटि सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *