कटिहार के अनोखे दत्तमन टोला की कहानी।

story

बिहार के कटिहार का ऐसा मोहल्ला जहाँ के लोग दत्तमान बेचकर चला रहे है। अपनी जीविका ,जी हाँ हम बात कटिहार से ऐसे ही दत्तमान टोला की कर रहे है। जो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में अवस्थ्त है।

इस टोले में जहां आज भी दो दर्जन से अधिक लोग इसी दत्मन के कारोवार से जुड़े हुए है। नगर थाना क्षेत्र के हरीगंज मोहल्ले के पास दत्मन टोला के लोग पुस्तैनी रूप से इसी कारोबार से जुड़े हुए हैं। 40 सालों से भी अधिक समय से इस मोहल्ले में कई घर अब भी रोजाना नीम,बबूल या अन्य दत्मन के उपयोगी पेड़ के छोटे ठालियों को दूरदराज से अपने घरों तक लाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर दत्मन करने के उपयोगी आकार देकर उसे बाजार में बेचते हैं।

इस कारोबार से रोजाना वह लोग 200 से 500 तक कमा लेने की बात कह रहे है। दत्मन के इस रोजगार से जुड़े लोगों का कहना है कि इसी से उन लोगों का घर परिवार चलता है। इस कारोबार में एक अच्छी बात यह है कि आज भी इसका बाजार है और लोग आयुर्वेदिक और देशी की दत्मन के नाम पर इसका खूब इस्तेमाल करते हैं।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: वोट न देने का खौफनाक सिला, Petrol छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश

इन लोगों के माने तो सरकारी स्तर पर अगर इस कारोबार के लिए थोड़ा सहयोग मिले तो इस कारोबार को भी बड़ा रूप देकर और कई लोगों के लिए बेहतर रोजगार विकसित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *