हिमाचल जाने से पहले राधा स्वामी सत्संग डेरा प्रमुख से इसलिए मिले PM Modi

This is why PM Modi met Radha Swami Satsang Dera chief before going to Himachal

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है। आज कांग्रेस हिमाचल में अपना घोषणापत्र जारी करेगी। वहीं, PM Modi दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हिमाचल में चुनावी बिगुल फूंकने से प्रधानमंत्री मोदी ने अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। मामले के जानकार मानते है कि प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल पहुंचने से पहले बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात के बड़े सियारी मायने हैं, क्योंकि पंजाब चुनाव से पहले भी पीएम ने ढिल्लों से मुलाकात की थी। बाबा गुरिंदर का पंजाब ही नहीं हिमाचल में भी गहरा प्रभाव है।

This is why PM Modi met Radha Swami Satsang Dera chief before going to Himachal

12 नवंबर को हिमचल की सभी 68 सीटों पर वोटिंग होनी है और 08 दिसंबर को नतीजे आने हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल में दो जगहों पर जनसभाएं संबोधित करने वाले हैं। लेकिन, हिमाचल पहुंचने से पहले उन्होंने पंजाब के अमृतसर में राधास्वामी सत्संग डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। इस मुलाकात को सीधे तौर पर चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले भी ढिल्लों से मुलाकात की थी। अब हिमाचल चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी की ढिल्लों से मुलाकात के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

हिमाचल में है लाखों अनुयायी

राधा स्वामी डेरे की स्थापना वर्ष 1891 में बाबा जैमल जी ने की थी। पंजाब के अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास एक आध्यात्मिक केंद्र है। इसके देश और दुनिया में करोड़ों अनुयायी हैं। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों की कमी नहीं है। अकेले हिमाचल प्रदेश में इनकी संख्या पांच लाख के करीब है। राधा स्वामी सत्संग डेरे के हिमाचल के हर जिले में अनुयायी है।

हिमाचल में हर जगह है सत्संग भवन

ब्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के हमीरपुर जिले के भोटा में अस्पताल है। अलावा इसके शिमला समेत हर कोने में सत्संग भवन मौजूद हैं। आजादी से पहले से यहां तब के डेरा प्रमुख बाबा सावन सिंह प्रचार के लिए पैदल आते थे। आजादी के बाद बाबा जगत सिंह, बाबा चरण सिंह व फिर गुरिंदर सिंह ढिल्लों यहां आ रहे हैं।

राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है

वैसे, राधा स्वामी सत्संग डेरा ने कभी भी किसी चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन नहीं किया लेकिन पहले पंजाब चुनाव से पहले और अब हिमाचल चुनाव से पहले डेरा प्रमुख की नेताओं से मुलाकात के बड़े सियासी मायने हैं। पंजाब चुनाव से पहले सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा था। इस बार हिमाचल चुनाव में हालांकि ओपिनियन पोल के बाद बीजेपी की जीत के आसार लग रहे हों लेकिन पार्टी को कसर नहीं छोड़ना चाहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *