Twitter Verified Account अब 3 रंगों में: HD वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे

Twitter Verified Account will seen in three color

नई दिल्ली: एलन मस्क ने Twitter Blue सर्विस की री-लॉन्चिंग का एलान कर दिया हैं। Twitter Blue को दो दिसंबर को फिर से लॉन्च किया जाएगा। Twitter Blue एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस हैं। Twitter Blue की री-लॉन्चिंग के साथ ही अब ट्विटर के टिक (चेक मार्क) का रंग भी अलग-अलग होगा।

ट्विटर पर गोल्ड चेक मार्क कंपनी के लिए, ग्रे सरकार के लिए और ब्लू टिक आम आदमी के लिए होगा। इसके अलावा सभी वेरिफाइड अकाउंट का फिर से वेरिफिकेशन होगा। इससे पहले ट्विटर पर ब्लू टिक राजनेता, मशहूर हस्तियां, पत्रकार और सेलेब्रिटी के लिए होता था। एलन मस्क ने Twitter Blue की री-लॉन्चिंग में देरी को लेकर माफी भी मांगी हैं।

ब्लू के लिए देने होंगे पैसे

Twitter Blue के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। कहा जा रहा हैं कि भारत में Twitter Blue की कीमत 720 रुपये होगी, हालांकि अमेरिका और अन्य देशों में इसकी कीमत 08 डॉलर बताई जा रही हैं। नई सर्विस के अलावा वर्चुअल जेल पर भी काम चल रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक, नए अपडेट के बाद पॉलिसी उल्लंघन होने पर यूजर्स के अकाउंट वर्चुअल जेल की सजा होगी और अकाउंट के साथ यह भी बताया जाएगा कि बैन कब हटेगा।

निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ शुरू करेंगे

एलन मस्क ने कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ शुरू करेंगे। मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “जनता ने अपनी राय दे दी हैं। माफी अगले सप्ताह से शुरू हो रही हैं। वोक्स पॉपुली, वोक्स देई।” वोक्स पॉपुली, वोक्स देई एक लैटिन मुहावरा हैं जिसका अर्थ हैं “जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *