UP BJP का घोषणापत्र जारी: लड़कियों को मुफ्त स्कूटी, महिलाओं को 2 LPG सिलेंडर और मुफ्त बिजली का ऑफर, लव जिहाद पर लगाम का वादा

UP BJP

लखनऊ: UP विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी BJP ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी के बीच में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठे। पहले उपमुख्यमंत्री थोड़ी दूर बैठे थे, लेकिन योगी ने उनका हाथ पकड़कर अपने करीब बुला लिया।

BJP ने नए संकल्प पत्र में क्या वादे किए:

किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

लव जिहाद को कम करने के लिए 10 वर्ष की सजा और 1 लाख जुर्माने का प्रबंध करेंगे

1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपए तक की न्यूनतम दर पर लोन

कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी

60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे

कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करेंगे

गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद

उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना

25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन- आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़

हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन

गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान

6 मेगा फूड पार्क- निषादराज बोट सब्सिडी योजना

मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़

पूरी निष्ठा से वादे किए पूरे:

UP BJP

यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में दावा किया कि योगी सरकार ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जनता से किए वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी भाजपा इसी तरह जनता के हित के लिए काम करती रहेगी।

भाजपा की कथनी और करनी में फर्क नहीं:

मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के 24 करोड़ लोगों की सेवा का उद्देश्य सामने रखकर इस लोक कल्याण संकल्प-पत्र को पूरा किया गया हैं। उन्होंने संकल्प-पत्र के निर्माण में लगे लोगों और प्रक्रिया का परिचय देते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं और यह जान कर ही यूपी की जनता ने भाजपा को कई तरह के सुझाव दिए।

2017 के 212 संकल्पों को हमने अक्षरश: पूरा किया हैं:

UP BJP

यूपी के सीएम योगी ने कहा, ‘पांच वर्षों पहले हमने जो वायदे किए थे, उसे पूरा किया हैं। आज प्रदेश में कानून का राज हैं, हरेक माता और बेटी खुद को उत्तर प्रदेश में सुरक्षित महसूस कर सकती हैं। पिछली सरकार के दौरान यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे, महीनों तक यूपी में कर्फ्यू रहता था, व्यापारी पलायन करता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, उत्तर प्रदेश में आजकल कर्फ्यू नहीं, धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हरेक गरीब का हमने ख्याल रखा हैं। 60 लाख उद्यमियों को ऋण दिया गया। जो बेरोजगारी की दर 2017 में 18 फीसदी थी, आज वह 3 फीसदी मात्र रह गयी हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और जननी सुरक्षा योजना को हमने प्राथमिकता के साथ पूरा किया हैं और इसी दम पर जनता के बीच फिर जा रहे हैं। दो करोड़ से अधिक लोगों को हमने शौचालय दिए, 1 करोड़ 56 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत हमने गैस सिलेंडर मुहैया कराए’।

कोविड की तीसरी वेब को नियंत्रित करने का दावा करते हुए योगी ने कहा कि पहली और दूसरी लहर में भी उत्तर प्रदेश का काम बेहतरीन था। योगी ने कहा कि पहले जहां 70 वर्षों में प्रदेश में 1 दर्जन से भी कम मेडिकल कॉलेज थे, वहीं उन्होंने 5 वर्षों में तीन दर्जन से अधिक मेडिकल कॉलेज बनवाए। जनपद स्तर पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन हुआ हैं। योगी ने अपनी सरकार को डबल इंजन सरकार बताते हुए दावा किया कि 2017 के 212 संकल्पों को उन्होंने मंत्र मानकर अक्षरश: पूरा किया हैं।

योगी के नेतृत्व पर भरोसा बरकरार, हम 300 सीटों के पार:

UP BJP

अमित शाह ने चुनावी घोषणा पत्र को सबके सामने रखा। पार्टी ने इस घोषणा पत्र का नाम लोक कल्याण संकल्प पत्र रखा हैं। कहा कि हमने यूपी में अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर उनकी राय ली हैं। बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर घूम कर लोगों के बीच काम कर रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘मुझे आज पांच साल पहले का दृश्य याद आता हैं। यहीं हमने 2017 में यूपी के विकास का एक दस्तावेज, एक संकल्प-पत्र जनता के सामने रखा था। 2014 के चुनाव में 80 में 73 सीटें देकर जनता ने अपनी मंशा साफ कर दी थी। हमने उसका नाम घोषणा-पत्र की जगह संकल्प-पत्र नाम बहुत सोच-समझ कर दिया था।’

इसे भी पढ़े: CM योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE:कहा- यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 से बढ़कर सालाना 94 हजार हुई, बजट 2 से बढ़कर 6 लाख करोड़ हुआ

उन्होंने कहा, ‘हमने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का वादा किया था। आज मैं कहना चाहता हूं कि लगभग 2 हजार करोड़ की संपत्ति को भू-माफियाओं से मुक्त कराकर वहां गरीबों के आवास बन रहे हैं और कहीं शिक्षण संस्थान बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ की जनता को मुफ्त कोरोना की वैक्सीन देकर, सबको सुरक्षित किया हैं और पूरे देश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य आज उत्तर प्रदेश हैं। 5 साल की सरकार चलने के बाद आज प्रदेश से माफिया पलायन कर गए हैं और यहां कानून का राज स्थापित हुआ हैं।’

शाह ने कहा कि 5 साल पहले यूपी एक दंगा युक्त प्रदेश माना जाता था। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में माताओं और बहनों की सलामती नहीं थी। भाजपा की सरकार ने, सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में खेती के लिए, किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए हर वर्ष 6 हजार रुपये बैंक अकाउंट में भेजने का काम किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *