War with Corona: मणिपुर समेत 4 राज्यों में टीकाकरण की समीक्षा, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक

War with Corona: Review of vaccination in 4 states including Manipur, Union Health Minister called a meeting

नई दिल्ली: Corona के खतरों को देखते हुए टीकाकरण की गति को और तेज करने और इसकी समीक्षा करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज सोमवार को चार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। इन राज्यों में मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और पुडुचेरी शामिल है।

टीकाकरण तेज करने के उपायों के लिए रोड मैप किया जाएगा तैयार

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वे चार राज्यों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और यहां टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इसके साथ इन राज्यों में टीकाकरण को कैसे तेज गति से आगे बढ़ाए जाए, उन उपायों के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।

अभी तक दी जा चुकी इतनी खुराक

बता दें कि मणिपुर में कोरोना रोधी टीके की अभी तक 21 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पुदुचेरी में पौने 12 लाख, नागालैंड और मेघालय में 12 -12 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी है। इनमें दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या बेहद कम है। सरकार के सामने वैक्सीन के प्रति लोगों की हिचकिचाहट को दूर करने की चुनौती है।

लंबे समय बाद असम में 100 से कम नए मरीज

वहीं असम में लंबे समय बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले सौ से कम दर्ज हुए हैं। सबसे अधिक संक्रमित मरीजों वाले जिला कामरूप (मेट्रो) में भी 52 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा साप्ताहिक अवकाश वाले दिन का है। ऐसा बने रहने पर असम कोरोना की लड़ाई में जीत सकता है। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है।

अब तक लगाए गए 116.87 करोड़ से ज्यादा टीके

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश ने अब 116 करोड़, 87 लाख टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 131 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 21 करोड़, 64 लाख टीके की खुराक मौजूद है।

इसे भी पढ़ें: भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास का छठा संस्करण ‘SHAKTI-2021’ फ्रांस में किया जा रहा है आयोजित

देश में कोरोना के नए मामलों में आई कमी

देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 08 हजार, 488 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 249 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार, 510 दर्ज की गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 1.08 प्रतिशत हो गई है। पिछले 49 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। देश में कोरोना के कुल तीन करोड़, 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एक लाख, 18 हजार, 443 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से देश में अब तक तीन करोड़, 39 लाख, 34 हजार, 547 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.31 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में सात लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 63 करोड़, 25 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 116 करोड़, 87 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *