Winter: उत्तर भारत में सर्दी का सितम, आज से फौरी राहत की उम्मीद

Winter in North India

नई दिल्ली: देश के उत्तरी क्षेत्र में भीषण सर्दी (Winter)और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह कहीं घना तो कहीं बहुत ज्यादा घना कोहरा छाया रहा। ओस की बूंदें बारिश की तरह टपकती रहीं। राजधानी दिल्ली लगातार पांचवें दिन कई पहाड़ी स्थानों से ज्यादा ठंडी रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड व कोहरे में कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया हैं। आईएमडी महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा- 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ बन रहा हैं। इससे धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा। उधर, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू उड़ानें देरी से हैं।

सोमवार को आगरा, लखनऊ, बठिंडा समेत कई स्थानों पर दृश्यता गिरकर शून्य रह गई। दिल्ली के सफदरजंग व रिज में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे ने रेल परिचालन व्यवस्था को पटरी से ही उतार दिया हैं। सोमवार को 267 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं, इनमें 82 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। राजधानी समेत 170 ट्रेनें एक से सात घंटे तक की देर से चल रही थीं।

118 घरेलू उड़ानों में देरी

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईड्डे पर दृश्यता कम होने की वजह से 118 घरेलू उड़ानों में देरी हुई। यहां उतरने वाली 32 घरेलू उड़ानों को भी आसमान में बहुत देर तक चक्कर लगाने पड़े। तीन उड़ानों को जयपुर भेजना पड़ा।

सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी

लखनऊ, आगरा और बठिंडा में दृश्यता की स्थिति शून्य मीटर रही। दिल्ली के सफदरजंग, रिज क्षेत्र, वाराणसी, फुरसतगंज, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला में 25 मीटर। मेरठ, बहराइच, पटना, पालम, हिसार और करनाल में 50 मीटर रही।

ठंड-कोहरे में आज से कमी

Winter in North India

आईएमडी ने मंगलवार यानी आज से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड व कोहरे में कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया हैं। आईएमडी महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ बन रहा हैं। इससे धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा। शीतलहर से राहत मिलने लगेगी। 13 जनवरी से तापमान में फिर गिरावट की उम्मीद हैं।

36 ट्रेनें देरी से चल रहीं

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली में कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू उड़ानें देरी से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *