नालंदा: नालंदा के चंडी में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना चंडी थाना क्षेत्र के फाटा बिगहा गांव की है। जहां कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फ़ानन में परिजनों ने पास के प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र पहुंचाया पर वहां डॉक्टर की अनदेखी के कारण उसे सदर अस्पताल के लिए रेफ़र किया गया। जब तक एम्बुलेंस पहुंचता तब तक महिला ने दम तोड़ दी। वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद ही बुखार आ गया।
परिजनों ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। महिला को 13 सितंबर को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद ही महिला की तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने 29 सितंबर तक हड़ताल को किया स्थागित, यात्रियों को राहत
फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत का कारण पता चलेगा कि आखिर महिला की मौत वैक्सीन लेने से हुई या मौत के पीछे कोई और वजह थी।