यूपी में 13 IAS और 20 PCS अफसरों के तबादले, एस राजलिंगम को वाराणसी का डीएम बनाया गया

13 IAS and 20 PCS officers transferred in UP, S Rajalingam made DM of Varanasi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार 13 आईएएस और 20 पीसीएस ऑफिसरों का तबादला कर दिया है। कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बलरामपुर की की जिलाधिकारी श्रुति को फतेहपुर का नया डीएम बनाया जाता है। राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।

संजय कुमार को प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है। संजय गोयल को झांसी मंडल का कमिश्नर और वाराणसी के डीएम रहे कौशल राज शर्मा को प्रयागराज मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। रवींद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का जिलाधिकारी, अपूर्वा दुबे को उन्नाव का डीएम, श्रुति को फतेहपुर का डीएम, महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है।

अपूर्वा दुबे बनीं उन्नाव का डीएम

अलावा इसके सुधीर कुमार को कानपुर नगर का सीडीओ, मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूजा अग्निहोत्री को उप-निदेशक पर्यटन निदेशालय, गौरव शुक्ला को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, नंदलाल सिंह को संयुक्त ग्राम्य विकास बनाया गया है। सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *