13
May
चंडीगढ़: पंजाब में धीरे-धीरे लगातार बढ़ रहे कोरोना Corona ने अचानक चौंका दिया हैं। पिछले 3 दिनों में पंजाब में कोरोना के 111 मरीज कम हो गए हैं। नए केस मिलने की दर में भी तेजी से गिरावट आ रही हैं। ऐसे में पंजाब में कोरोना की चौथी लहर दम तोड़ती दिख रही हैं। पंजाब में गुरूवार को 12 हजार सैंपल लिए गए। वहीं 11 हजार 891 की जांच की गई। जिनमें से सिर्फ 19 पॉजिटिव केस मिले। संक्रमण दर 0.16% रही। 4 दिन में ऐसे आया अंतर: पंजाब में 9 मई को 29 नए केस मिले थे। जिसके बाद…