AAP में शामिल हुए अली मेहदी के साथ 2 कांग्रेसी पार्षद, 24 घंटे में की घर वापसी

3 Congress councilors join AAP

नई दिल्ली: दिल्ली के एमसीडी के नतीजे आने के बाद भी हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। कांग्रेस से आम आदमी पार्टी (AAP) में जाने वाले पार्षदों ने कुछ ही घंटों बाद ही वापस कांग्रेस ज्वाइन कर ली। दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी अपने साथ दोनों पार्षदों को लेकर वापस आ गए। उन्होंने ऐसा करने के लिए माफी भी मांगी।

कांग्रेस के दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष अली मेहदी शुक्रवार को अपने साथ पार्षद सबीला बेगम और पार्षद नाजिया खातून को लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही MCD में आप के पार्षदों की संख्या बढ़कर 136 हो गई थी। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। हालांकि चंद घंटों बाद ही उन्होंने घर वापसी कर ली।

इसलिए ज्वाइन की थी आम आदमी पार्टी?

3 Congress councilors join AAP

अली मेहदी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में विकास चाहते हैं इसलिए आप में शामिल होने का फैसला किया। मेहदी ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यों को देखकर आप में शामिल होने का फैसला किया। हम अपने इलाके में विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद मेरा घर है और पिता दो बार यहां से विधायक रहे। उनके कार्यकाल में हमने अपने वार्ड के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद से मुस्तफाबाद में विकास कार्य की गति धीमी हो गई।

केजरीवाल की अपील का हुआ था असर

MCD जीतने के बाद केजरीवाल ने अब साथ मिलकर काम करने की अपील की थी। केजरीवाल ने कहा था कि हमें मिलकर काम करना है। मेरी सभी से अपील है कि राजनीति बस आज तक की थी। अब सभी को मिलकर काम करना है। मैं सभी का सहयोग चाहता हूं। मैं सभी पार्षदों से निवेदन करता हूं कि अब पार्टी के पार्षद नहीं अब आप दिल्ली के पार्षद हैं। अब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। आज के बाद मैं सभी पार्टियों से भी सहयोग की अपील करता हूं’।

चंद घंटों में कैसे हुई घर वापसी?

अली मेहदी के आम आदमी पार्टी में जाने पर उनके क्षेत्र के लोगों ने ही विरोध शुरू कर दिया था। क्षेत्र की जनता की प्रतिक्रिया को देखते हुए वे अपनी पुरानी पार्टी मे लौट आए। अली मेहदी ने इस घटना के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने अपने दोनों पार्षदों को भी वापस कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया। बता दें कि MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में कम वोट मिले हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार बड़ी तादाद में मुसलमानों ने कांग्रेस में वापसी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *