LSG vs GT फैंटेसी 11 गाइड: 451 रन बना चुके हैं कप्तान केएल राहुल, उपकप्तान राशिद खान भी दिला सकते हैं पॉइंट्स

LSG GT

पुणे: आज IPL के 57वें मुकाबले में LSG vs GT की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही हैं और उनका प्रदर्शन बाकी सभी टीमों से बेहतर रहा हैं। दोनों ने 11 मुकाबले खेल कर 8 में जीत हासिल की हैं।

आज जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, वह ऑफिशियल तौर पर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। दोनों ही टीमों में शानदार बैटर और दमदार बॉलर मौजूद हैं। आइए जानने का प्रयास करते हैं कि किन खिलाड़ियों को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाने से अधिक पॉइंट्स जीत जाते हैं।

विकेटकीपर

केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक को फैंटेसी टीम का पार्ट बनाना लाभकारी हो सकता हैं। इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी लखनऊ के लिए काफी उपयोगी रही हैं। आखिरी मुकाबले में राहुल जरूर बगैर कोई गेंद खेले रन आउट हो गए थे, लेकिन फिलहाल वह ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

पिछली नाकामी की कसर राहुल गुजरात के खिलाफ पूरी कर सकते हैं। डीकॉक पावरप्ले के दौरान गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं और टीम को तेज शुरुआत देने का भरसक प्रयास करते हैं। उनके बल्ले से एक और आतिशी पारी निकल सकती हैं। यह लेफ्ट हैंडर बैटर चल पड़ा तो मुकाबला एकतरफा करने की काबिलियत रखता हैं।

बैटर

डेविड मिलर, दीपक हुड्डा और शुभमन गिल बतौर बल्लेबाज चुने जा सकते हैं। मिलर का किलर अंदाज गुजरात के मिडिल ऑर्डर में लगातार दिखाई पड़ रहा हैं। हार्दिक की अनुपस्थिति में नाबाद 94 रन बनाकर टीम को मुकाबला जिताने वाले मिलर लखनऊ के खिलाफ भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। दीपक हुड्डा का IPL सीजन पहली बार इतना शानदार जा रहा हैं। यह शायद टीम इंडिया की टी-20 प्लेइंग 11 में जगह बनाने का परिणाम हैं। लखनऊ हुड्डा को फर्स्ट डाउन बैटिंग करने भेज रही हैं और वह डिलीवर भी कर रहे हैं।

पहले ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को उनकी कमजोरी माना जाता था, लेकिन अब हुड्डा शानदार कवर ड्राइव लगाकर इस रणनीति का करारा जवाब दे रहे हैं। शुभमन गिल ने सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन फिर बीच में उनका बल्ला खामोश हो गया। आखिरकार मुंबई के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी कर ली हैं। गिल एक और लाजवाब प्रदर्शन से लखनऊ के समर्थकों का दिल तोड़ सकते हैं।

LSG GT

ऑलराउंडर

हार्दिक पंड्या , क्रुणाल पंड्या और राहुल तेवतिया ऑल राउंडर के रूप में उपयोगी हो सकते हैं। हार्दिक पंड्या टॉप ऑर्डर में आकर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही वह अपनी लाजवाब फील्डिंग स्किल से भी रन आउट के जरिए बड़े विकेट हासिल कर रहे हैं। हार्दिक एक और आतिशी पारी खेल सकते हैं।

क्रुणाल पांड्या एक बेहद खतरनाक गेंदबाज के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। पहले मुकाबले में हार्दिक उन्हीं की गेंद पर आउट हुए थे। क्रुणाल किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में बड़े शॉट खेल सकते हैं।

राहुल तेवतिया आखिरी ओवर में छक्के उड़ा कर टीम को अविश्वसनीय जीत दिला रहे हैं। उनका आक्रामक अंदाज काफी पॉइंट्स दिला सकता हैं।

बॉलर

राशिद खान, दुष्मंथा चमीरा और लॉकी फर्ग्यूसन बतौर गेंदबाज काफी लाभकारी हो सकते हैं। राशिद की मिस्ट्री स्पिन के सामने दिग्गज बल्लेबाज भी रन बनाने से परहेज कर रहे हैं। वह 1 धमाकेदार बॉलिंग स्पेल के साथ ही आखिरी में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जलवा भी दिखा सकते हैं।

दुष्मंथा चमीरा लगातार 145 kmph से अधिक की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों में खौफ कायम कर रहे हैं। वह शुरुआती ओवर में विकेट निकाल सकते हैं। उमरान खान के बाद सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद डालने वाले लॉकी फर्ग्यूसन फिर एक बार गति से कहर बरपा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *