डायरेक्टर जिसने प्रकाश मेहरा की पुण्यतिथि: वो डायरेक्टर जिसने बदला बॉलीवुड का ट्रेंड, अमिताभ को बनाया सुपरस्टार

Director

प्रकाश मेहरा की आज 13वीं पुण्यतिथि हैं। Director प्रकाश मेहरा एक ऐसे डायरेक्टर थे जिन्हें बॉलीवुड का सिनेरियो बदलने के लिए जाना जाता हैं। उन्हें अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने का श्रेय भी दिया जाता हैं। प्रकाश मेहरा ही वो डायरेक्टर थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन की लगातार 10 फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें फिल्म जंजीर के लीड रोल के लिए चुना था। जिसने अमिताभ को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। तो चलिए आज प्रकाश मेहार की पुण्यतिथी पर जानते हैं उनके फिल्मी करियर से जुड़े किस्से…

प्रोडक्शन कंट्रोलर का काम कर ली मुंबई में एंट्री:

13 जुलाई 1939 में बिजनौर में जन्में प्रकाश की पढ़ाई दिल्ली में अपने चाचा-चाची के पास हुई। उनका रुझान शुरू से ही फिल्मों की ओर था इसलिए पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया और 50 के दशक में प्रोडक्शन कंट्रोलर के रुप में काम करने लगे। जिसके बाद उन्होंने फिल्म हसीना मान जाएगी को डारेक्ट किया। इस फिल्म में शशि कपूर का डबल रोल था। इस फिल्म के बाद उन्होंने मेला, समाधि, आन बान जैसी फिल्में भी बनाईं।

Director

1973 में अमिताभ के साथ बनाई जंजीर:

1973 का दौर ऐसा दौर था जब अमिताभ कई फिल्मों में काम कर चुके थे। इसी बीच उनकी फिल्म आनंद और ‘बॉम्बे टू गोवा’ भी रिलीज हुई थी पर अमिताभ को इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ था। उनकी लगातार 10 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। अब तक अमिताभ वापस इलाहबाद जाने की तैयारी कर चुके थे लेकिन इस दौरान उनकी जिंदगी में सक्सेस का स्वाद चखाने आए प्रकाश मेहरा।

प्रकाश फिल्म जंजीर पर काम कर रहे थे और इस फिल्म के एंग्री यंग मैन लुक के लिए उन्हें एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो उनके इस रोल में फिट बैठे। उन्होंने इस रोल के लिए धर्मेंद्र से भी बात की पर धर्मेंद्र के पास इस फिल्म को करने का समय नहीं था। जब प्रकाश ने इस रोल के लिए देव आनंद से बात की तो देवआनंद ने ये कहकर इंकार कर दिया कि ये रोल उन्हें जंचेगा नहीं। दरअसल देव आनंद रोमांटिक रोल के लिए खुद को परफेक्ट मानते थे। अब तक प्रकाश को लगने लगा था कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली जाएगी।

Director

बॉम्बे-टू-गोवा देखने के बाद अमिताभ को दिया रोल:

अब तक प्रकाश की फिल्म जंजीर के हीरो की तलाश पूरी नहीं हुई थी। एक दिन इस फिल्म के राइटर सलीम-जावेद ने प्रकाश को अमिताभ बच्चन का नाम सजेस्ट किया। जिसके बाद प्रकाश ने अमिताभ की फिल्म बॉम्बे टू गोवा देखी। प्रकाश को अमिताभ की एक्टिंग का अंदाज भा गया। फिर क्या था प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के लिए अमिताभ को साइन कर लिया।

रोमांटिक दौर में आई एंग्री यंग मैन वाली जंजीर:

70 का दशक रोमांटिक और फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्मों का दौर था। इस दौर में लोगों को यही फिल्में भा रहीं थीं और इस तरह की फिल्में सक्सेस की ग्यारंटी भी मानी जा रही थीं। इस दौर को बदला प्रकाश मेहरा ने। जब भारत में आम लोग करप्शन, लो इकॉनामी ग्रोथ और बेरोजगारी से जूझ रहा था तब आई उनकी फिल्म जंजीर। इस फिल्म से लोगों ने खुद को जुड़ा पाया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को रातोंरात स्टार बना दिया और प्रकाश मेहरा अमिताभ बच्चन के पसंदीदा डायरेक्टर बन गए।

अमिताभ के साथ बनाई लगातार 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में:

अमिताभ बच्चन और प्रकाश मेहरा की जोड़ी 7 फिल्मों में साथ रही जिनमें से 6 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। दोनों ने हेराफेरी, खून-पसीना, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, नमक हलाल, शराबी जैसी हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस को दीं। जिसके बाद फिल्म जादूगर से दोनों की जोड़ी टूट गई। दरअसल प्रकाश को अमिताभ का लगातार एक जैसी फिल्म करने के बाद फिल्म जादूगर में काम करना पसंद नहीं आया। जादूगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। जिसके बाद प्रकाश ने अमिताभ के साथ काम नहीं किया।

21 फिल्में की Director:

प्रकाश मेहरा ने अपने करियर में 21 फिल्मों में डायरेक्शन किया था। उन्होंने कई हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस के नाम की। जादूगर के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने 1991 में फिल्म जिंदगी एक जुआं बनाई। इस फिल्म में लीड रोल में अनिल कपूर थे लेकिन ये फिल्म एवरेज साबित हुई। जिसके बाद उन्होंने राज कुमार के बेटे पुरु राज कुमार के साथ फिल्म बाल ब्रह्मचारी को डायरेक्ट किया। ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। ये प्रकाश मेहरा के करियर की आखिरी फिल्म थी। प्रकाश ने फिल्म खून-पसीना, चमेली की शादी, दलाल जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया हैं।

70 की उम्र में मल्टीपल आर्गन फेल होने से हुआ निधन:

प्रकाश मेहरा को लंबे समय तक बीमार रहे। वो निमोनिया से पीड़ित थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते 17 मई 2009 को उनका निधन हो गया।70 की उम्र में मल्टीपल आर्गन फेल होने से हुआ निधन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *