GT की भिड़ंत RCB से: RCB हारी तो रनरेट के कारण हो सकती है बाहर, वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला

RCB GT

मुंबई: IPL 15 का 67 वां मुकाबला RCB और GT के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शुरू होगा। GT 13 मुकाबलों में 10 जीतकर 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई हैं। उसका नेट रनरेट +0.391 हैं।

दूसरी ओर RCB 13 मैच खेलकर सात जीत हासिल कर चुकी हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं। उसका नेट रनरेट -0.323 हैं। बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं।

RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत जरूरी:

RCB को अगर दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए प्लेऑफ में जगह बनानी हैं, तो उसे गुजरात के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। साथ ही प्रयास करना होगा कि वह बड़े मार्जिन से जीते। फिलहाल DC और RCB के 14 अंक हैं। दिल्ली का अभी एक मैच बचा हुआ हैं। अगर DC अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई को हरा देती हैं, तो वह भी 16 अंकों तक पहुंच सकती हैं।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच रन रेट के आधार पर भी फैसला होगा। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। वह टीम के लिए उपयोगी पारी खेल सकते हैं। गेंदबाजों में जोश हेजलवुड की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं। जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने उनके खिलाफ जिस तरह करारे प्रहार किए थे, उस कारण पंजाब के हाथों टीम को मैच गंवाना पड़ा था।

जीत कर प्लेऑफ का मुकाबला खेलना चाहेगी GT:

गुजरात टाइटंस के लिए परिस्थितियां बेहतर नजर आ रही हैं। 20 अंकों के साथ GT प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी हैं। शुभमन गिल भी दोबारा फॉर्म में लौट आए हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुछ मुकाबलों के ब्रेक के बाद दोबारा बॉलिंग स्टार्ट कर दी हैं।

ऐसे में गुजरात का प्रयास होगा कि क्वालिफायर 1 से पहले जीत के साथ लीग स्टेज समाप्त करें। लॉकी फर्ग्यूसन की रफ्तार विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं। स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले राशिद खान के खिलाफ रन बटोरना भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *