बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी Akshay Kumar की फिल्म Prithviraj रिलीज के पहले विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। अब अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने कहा कि पृथ्वीराज गुर्जर थे और उन्हें फिल्म में इसी रूप में पोट्रे किया जाना था। अगर ऐसा नहीं होता तो हम इसे रिलीज नहीं होने देंगे। इसके पहले राजपूतों का प्रतिनिधि कहने वाली करणी सेना इस बात से नाराज हो गई और फिल्म के मेकर्स से टाइटल बदलने की मांग की हैं।
हमने सबूत भी दिखाए थे: महासभा अध्यक्ष
महासभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीष ने दावा किया कि हमारा संगठन फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ पिछले साल एक मुलाकात की थी। इसमें हमने उनसे फिल्म में तथ्यों के सुधारने के लिए कहा और हमने उनको ऐतिहासिक सबूत भी दिखाए थे। इसके बाद प्रोड्यूसर ने महासभा को आश्वासन दिया कि फिल्म में समुदाय के खिलाफ कुछ भी नहीं दिखाया जाएगा।
वहीं, करणी सेना पर बात करते हुए मनीष ने कहा, फिल्म का टाइटल बदलना चाहिए। पृथ्वीराज के पहले मेकर्स को सम्राट शब्द जोड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म के टाइटल में बदलाव नहीं होता तो हम फिल्म रिलीज की अनुमति नहीं देंगे।
यशराज CEO ने मानी बात:
इसके पहले करणी सेना के प्रवक्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, हम लोग यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी से एक मुलाकात की हैं। हमने उनसे फिल्म के नाम को बदलने की बात की हैं और उन्होंने टाइटल बदलने का वादा भी किया हैं। मेकर्स हमारी मांग को माने गए हैं। वहीं अभी तक यशराज और डायरेक्टर की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया हैं। इसके साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के पास भी टाइटल बदले जाने के बारे में कोई अपडेट नहीं हैं।
वहीं सेना का कहना हैं कि हमने पहले ही राजस्थान प्रदेश के एग्जिबिटर्स को इस मामले में चेतावनी दे चुके हैं। हमने उनेस कहा, अगर फिल्म के टाइटल में कोई बदलाव नहीं होता हैं तो हम प्रदेश में फिल्म दिखाने की इजाजत नहीं देंगे।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया हैं फिल्म Prithviraj को डायरेक्ट:
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। पृथ्वीराज से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया हैं।