अहमदाबाद: आज IPL 2022 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और RCB के बीच होने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RR की बात करें, तो यह टीम पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई थी।
RCB ने पहले एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। आज जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, वह रविवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
रजत के साथ ही कोहली से विराट पारी की उम्मीद करेगी RCB:
बेंगलुरु की टीम ने किस्मत के बूते प्लेऑफ में जगह जरूर बनाई, लेकिन उसने एलिमिनेटर में दमदार खेल दिखाया। दिल्ली को मुंबई के हाथों मिली शिकस्त के बाद प्लेऑफ में पहुंची RCB एक बेहद मजबूत टीम नजर आ रही हैं। लगातार तीसरे साल प्लेऑफ का सफर तय करने वाली यह टीम रजत पाटीदार जैसे उभरते सितारों की बदौलत मुकाबले में बढ़त बना सकती हैं।
गुजरात के खिलाफ 73 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली भी फॉर्म में लौट आए हैं। वह टीम को एक शानदार शुरुआत दे सकते हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस कुछ बड़े मौकों पर अच्छा नहीं कर सके हैं। टीम उनसे एक दमदार पारी की उम्मीद करेगी।
गेंदबाजी में सुधार ही दिला सकता हैं RR को फाइनल का टिकट:
राजस्थान रॉयल्स की टीम में ऑरेंज कैप होल्डर बल्लेबाज और पर्पल कैप होल्डर गेंदबाज मौजूद हैं। जोस बटलर और युजवेंद्र चहल के धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम पहला क्वालिफायर जीतकर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। प्रसिद्ध कृष्णा अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन बड़े मुकाबले में अंतिम ओवर का दबाव उन पर भारी पड़ा।
16 रन होने के बावजूद वह टीम के लिए मैच नहीं जीत सके। उन्होंने डेविड मिलर को लगातार तीन गेंदें स्लॉट में दीं और मिलर ने सभी 3 गेंद को आसानी से छक्कों के लिए भेज दिया। राजस्थान आज बेहतर बल्लेबाजी के अलावा अपने गेंदबाजों से मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।