शिमला में PM Modi Live: बोले- हम वोट बैंक नहीं देश को बनाने का काम कर रहे, जीवन का विशेष दिवस

PM

शिमला: PM नरेंद्र मोदी ने शिमला में रिज मैदान के मंच से कहा कि आज उनके जीवन में विशेष दिवस हैं। इस दिवस पर मुझे देवभूमि को प्रणाम करने का अवसर मिला हैं।

https://twitter.com/hiindia/status/1531526187654078464

उन्होंने कहा कि हमारे देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई। इससे देश का बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं। हम वोट बैंक नहीं देश को बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम साथ सबका विश्वास, सबका प्रयास की भावना से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिले। इसी सोच से हम काम कर रहे हैं।

70 फीसदी महिलाएं आज दूसरों को रोजगार दे रहीं:

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल बेहतर काम कर रहा हैं। हर घर जल में 90 प्रतिशत घरों में नल लगाए जा रहे हैं। 2014 से पहले जब वह हिमाचल आते थे तो कहते थें कि भारत आंख झुकाकर नहीं आंख उठाकर बात करेगा। आज भारत मजबूरी में नहीं बल्कि मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा हैं। कोरोना काल में कई देशों को दवाइयां देने में हिमाचल के फार्मा उद्योग की बढ़ी भूमिका रही हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी मान रही हैं कि भारत में गरीबी कम हो रही हैं।

PM

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में 70 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो आज उद्यमी बनकर लोगों को रोजगार दे रही हैं। हिमाचल प्रदेश के तो हर घर से सैनिक हैं। हिमाचल वीरों की भूमि हैं जो अपनी गोद से वीरों को जन्म देती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग कभी नहीं भूल सकते कि पहले की सरकारों ने उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया। वन रैंक वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया।

हिमाचल को कोविड टीकाकरण पर दी बधाई:

PM

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी और कहा कि हिंदुस्तान में जयराम सरकार ने सबसे पहले कोविड टीकाकरण का काम सबसे पहले पूरा किया। उन्होंने कहा कि 35 करोड़ मुद्रा लोन देकर करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पहले दिन से गरीब को सशक्त करने में जुटी हैं। हमने गरीब की एक-एक चिंता को दूर करने का प्रयास किया हैं। उन्होंने कहा कि आज 50 करोड़ गरीबों के पास पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा हैं। 25 करोड़ गरीबों के पास दो-दो लाख का दुर्घटना बीमा हैं। 45 करोड़ गरीबों के पास जन धन खाता हैं।

पहले बात होती थी लूट-खसूट की, अब लाभ की:

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अगर 2014 से पहले के दिनों को याद करें तब जाकर ही आज के दिनों का मूल्य नजर आएगा। 2014 से पहले अखबार-टीवी की सुर्खियां बनी रहती थीं, लूट-खसूट, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अफसरशाही, लटकी-फटकी योजनाओं की बात होती थी। आज चर्चा होती हैं, सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की। हर योजना को आखिरी घर तक पहुंचने का प्रयास हो रहा हैं। अब दुनिया में भारत की ताकत की चर्चा होती हैं। विश्व बैंक भी भारत की चर्चा करता हैं 2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को सिस्टम का जरूरी हिस्सा मान लिया था। इससे लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था।

उन्होंने कहा कि मेरा 130 करोड़ देशवासियों का परिवार हैं। आप ही मेरी जिंदगी में सब कुछ हैं। आज मेरी सरकार आठ साल पूरे कर रही हैं, आज देवभूमि से संकल्प दोहराउंगा। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी का सम्मान और सुरक्षा उनका संकल्प हैं। इसी भाव को लेकर आज अपने आपको संकल्पित करता हूं।

फाइल पर साइन करने के बाद PM नहीं रहता:

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने परिवार के सदस्य के तौर पर कभी भी अपने आपको को प्रधानमंत्री पद पर नहीं देखा। जब फाइल पर साइन करता हूं, तब प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी के तौर पर काम करता हूं। जब फाइल चली जाती हैं तो प्रदानमंत्री नहीं रहता और परिवार का आम सदस्य हो जाता हूं।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर किसान सम्मान योजना के तहत 21000 करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इससे 10 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत 11 किश्तों में 2 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में पहुंच गई हैं।

महिलाओं को हो रही परेशानी:

रिज पर महिलाओं को पुलिस जांच का सामना करना पड़ रहा हैं क्योंकि ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां पर्स व बैग के साथ पहुंच रही हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि किसी को भी मोबाइल के अलावा कुछ भी सामान कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

रिज पर सोमवार शाम से लोगों की आवाजाही बंद:

रिज मैदान और चर्च के सामने लोगों की आवाजाही सोमवार शाम को 7 बजे ही बंद कर दी गई थी। DC शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि सुरक्षा कारणों के तहत रिज पर स्थापित मंच के पीछे वाला भाग, चर्च और आसपास के क्षेत्र को सील किया गया हैं। न लोग आएंगे न परिंदा पर मारेगा। रिज भी रात 10 बजे के बाद आने जाने के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

अन्नाडेल से कनेडी चौक सड़क बंद रहेगी:

डीसी शिमला आदित्य नेगी का कहना हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए मंगलवार को अन्नाडेल से कनेडी चौक वाया गलैन, कुमार हाउस सड़क सुबह से बंद रहेगी। सुबह 7 बजे से पीएम के प्रस्थान यानि 2 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क बंद रहेगी। कैथू निवासी अन्नाडेल से कैथू वाया पुलिस लाइन मार्ग से आ जा सकते हैं।

शिमला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस:

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत शिमला के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैं, ताकि परिंदा भी PM की सुरक्षा में सेंध न मार सके। जिस रूट से प्रधानमंत्री रिज तक पहुंचेंगे, उसकी भी बैरिकेडिंग की गई हैं। यहां से आने-जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा रही हैं। शिमला में करीबन 5000 हजार पुलिस जवान प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर स्टेज के आसपास SPG का पहरा रहेगा।

PM से क्या उम्मीदें:

प्रदेशवासी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने, नेशनल हाईवे का वादा पूरा करने, माली आर्थिक स्थिति से बाहर लाने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करके जाए। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री से कुछ मांगने वाले नहीं हैं।

इसे भी पढ़े: PM Modi ने मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया

एंबुलेंस को भी इजाजत नहीं:

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रिज पर एंबुलेंस को भी ले जाने की इजाजत नहीं दी जा रही हैं। आमतौर पर इस तरह के कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा जाता रहा हैं, लेकिन इस बार इसकी इजाजत नहीं दी गई हैं। जाहिर हैं कि अब एंबुलेंस को भी सर्कुलर रोड से जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *