लखनऊ: लखनऊ में शुक्रवार को GBC-3 यानी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 शुरू हो रही हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच गए हैं। कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुंचे हैं। दावा हैं कि इससे 80 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा और 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ बनाने में मदद मिलेगी। प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा हैं। पीएम मोदी 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही देश के 10 से ज्यादा नामी उद्योगपति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
LIVE अपडेट्स:
फिरोजाबाद के कांच से बने राम दरबार को सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट कर स्वागत किया हैं।
पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने ODOP यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के स्टॉल पर लगी चीजों को देखा।
दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल गौतम अडानी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में आए हैं।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं।
UP में कारोबारी माहौल निवेशकों और युवाओं के लिए शुभ संकेत:
लखनऊ पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “लखनऊ के लिए रवाना हो रहा हूं। जहां मैं यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 3.0 (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) में हिस्सा लूंगा। कई निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जो यूपी में लोगों के जीवन को बदल देगी। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश ने राज्य में रिकॉर्ड निवेश लाने के प्रयास किए हैं। ये निवेश अनेक क्षेत्रों को कवर करते हैं। यूपी में अच्छा कारोबारी माहौल निवेशकों और स्थानीय युवाओं दोनों के लिए शुभ संकेत हैं।”
GBC-3 से सबसे ज्यादा 805 प्रोजेक्ट MSME के:
GBC-3 से यूपी में यूनिवर्सिटी से लेकर डेयरी प्लांट तक लगेंगे। सबसे ज्यादा 805 प्रोजेक्ट MSME के हैं। दूसरे नंबर पर कृषि और उससे जुड़े उद्योगों के 275, तीसरे नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई के 65 प्रोजेक्ट हैं। शिक्षा से जुड़े 1,183 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं। ऐसे ही डेयरी के 489 करोड़ के 7, पशुपालन के 224 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं।
देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति हो रहे शामिल:
समारोह में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के एमडी गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज आदि शामिल हो रहे हैं।
GBC-1 में हुआ था 61 हजार करोड़ का निवेश:
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 29 जुलाई, 2018 को पहला GBC हुआ था।
इसमें 61 हजार 800 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ और 81 परियोजनाएं शुरू हुई थीं।
रिलायंस जियो और BSNL ने पूरे प्रदेश में ऑप्टिकल केबल बिछाया।
अडानी पॉवर ने 765 केवी घाटमपुर-हापुड़ ट्रांसमिशन लाइन का काम कराया।
पेटीएम ने अपना कैंपस और हेड क्वार्टर बनाया।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने मोबाइल मैन्युफैक्चर हब डेवलप किया।
कैंट आरओ सिस्टम ने वाटर प्यूरीफायर के मैन्युफैक्चरिंग की प्लांट लगाया।
28 जुलाई 2019 को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन हुआ था।
अडाणी ग्रुप ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जौनपुर में सिस्टम लगाया।
अल्ट्राटेक ने प्रयागराज में सीमेंट यूनिट शुरू किया।
ओमेक्स ऑटो ने रायबरेली में ऑटोमोबाइल पार्ट मैनुफैक्चरिंग यूनिट शुरू किया।
लावा इंटरनेशनल कंपनी ने नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू किया।