नई दिल्ली: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। लीना के ऊपर दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने केस दर्ज किया हैं। उन पर अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘Kaali’ के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप हैं। पुलिस ने उन पर धारा 153A, 295A के तहत मामला दर्ज किया हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया हैं। पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा दिखाया गया हैं, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया।
‘मैं डरती नहीं हूं‘
लीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं। मैं हमेशा उन लोगों के साथ आवाज उठाऊंगी, जो निडर होकर बोलते हैं। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो मैं वह भी दे दूंगी।” लीना ने बताया था कि उनकी यह फिल्म टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में हुए कार्यक्रम ‘रिदम ऑफ कनाडा’ का एक पार्ट थी। जब लीना को काफी आलोचना झेलनी पड़ी तो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट कर लिया और कमेंट्स रिस्ट्रिक्ट कर दिए।
विरोध होने पर लीना ने तमिल में पोस्ट शेयर कर लिखा, “यह फिल्म एक ऐसी घटना की कहानी हैं, जिसमें एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं। अगर आप पिक्चर देखोगे तो आप मुझे अरेस्ट करने वाले हैशटैग के ट्वीट नहीं, बल्कि मुझे प्यार करने वाले हैशटैग के ट्वीट शेयर करेंगे।”
धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं: नुसरत जहां
तृणमूल कांग्रेस की एमपी नुसरत जहां ने इस मामले पर एक इवेंट के दौरान बातचीत में कहा कि मैं कहूंगी कि धर्म को बीच में मत लाओ। इस चीज को बेचने लायक मत बनाओ। बहुत आसान होता हैं, अपने ड्राइंग रूम में बैठकर सारी मसालेदार स्टोरी को देखना लेकिन अगर आप मेरी राय पूछेंगे तो मैंने हमेशा क्रिएटिविटी को अलग से सपोर्ट किया हैं। व्यक्तित्व को अलग सपोर्ट किया हैं। और मैंने यह भी हमेशा से माना हैं कि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं।
नुसरत ने आगे कहा कि मैं किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं कर सकती, क्योंकि मैं अपने धर्म को अपने हिसाब से फॉलो करती हूं और आप अपने तरीके से। आपको वो करने का हक हैं और मुझे भी। क्रिएटिवली अगर आप कुछ कर रहे हो तो उसकी जिम्मेदारी आपकी हैं। मैं नहीं कहूंगी कि आप सही या गलत हो, क्योंकि वो आप ही जानते हो। अगर आप मेरी राय पूछोगे तो मैं क्रिएटिविटी और धर्म को अलग रखती हूं।”
कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुई फिल्म:
लीना ने काली का पोस्टर- 2 जुलाई को लॉन्च करते हुए बताया था कि वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि काली को ‘कनाडा फिल्म फेस्टिवल’ में लॉन्च किया गया हैं। विवादित डाक्यूमेंट्री तमिल आर्ट कलेक्टिव और क्वीन समर इंस्टिट्यूट ने मिलकर बनाई हैं।