काशी: सिगरा के पुनर्विकसित स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का होगा निर्माण

Kashi: International level facilities will be built in Sigra's redeveloped stadium

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलकूद का एक नया केन्द्र प्राप्त करने पर खिलाड़ियों के उत्साह को भी रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार काशी में ओलंपिक खेलों से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिगरा के पुनर्विकसित स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। छह दशक पुराना यह स्टेडियम 21वीं सदी की सुविधाओं से लैस होगा। पीएम मोदी ने काशी के लोगों से गंगा एवं वाराणसी को स्वच्छ रखने के लिए कहा और यह विश्वास जताया कि लोगों के सहयोग तथा बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से इस शहर के लिए किए गए सभी संकल्प पूरे होंगे।

विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

उल्लेखनीय है कि पिछले 08 वर्षों में, प्रधानमंत्री ने वाराणसी में बुनियादी ढांचे के विकास पर बहुत ध्यान दिया है। इससे शहर के परिदृश्य में व्यापक बदलाव आया है। इस प्रयास का प्राथमिक ध्यान लोगों के जीवन को आसान बनाने पर रहा है। इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए, इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 590 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं शहरी परियोजनाओं के तहत आने वाली कई पहल शामिल हैं। इन पहल में स्नान घाट के निर्माण के साथ-साथ चरण- I में नमो घाट का पुनर्विकास; 500 नावों के डीजल एवं पेट्रोल इंजनों का सीएनजी में रूपांतरण; पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास और गांव हरहुआ, दासपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण; लहरतारा-चौका घाट फ्लाईओवर के नीचे तैयार किया गया नया वेंडिंग जोन एवं शहरी स्थान; दशाश्वमेध घाट पर पर्यटन सुविधा एवं बाजार परिसर; और आईपीडीएस कार्य चरण -3 के तहत नगवा में 33/11 केवी की क्षमता वाले सब स्टेशन की स्थापना शामिल है।

पीएम ने बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर चार लेन वाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण; सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल; पिंडरा-कथिराओं रोड के चौड़ीकरण; फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड के चौड़ीकरण; आठ ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण व निर्माण; 07 PMGSY सड़कों का निर्माण और धरसौना-सिंधौरा सड़क का चौड़ीकरण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

स्वच्छ पेयजल होगा सुनिश्चित

पीएम मोदी ने जिले में सीवरेज और जलापूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इनमें ट्रेंचलेस तकनीक के माध्यम से वाराणसी शहर में पुरानी ट्रंक सीवर लाइन की पुनर्स्थापना; सीवर लाइन बिछाना; वरुणा पार वाले इलाके में 25,000 से अधिक सीवर हाउस कनेक्शन; शहर के सीस वरुणा इलाके में रिसाव को रोकने से संबंधित मरम्मत कार्य; तातेपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजना आदि शामिल है। सामाजिक एवं शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जिन विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें ग्राम महगांव में आईटीआई, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केन्द्र का चरण- II, रामनगर में सरकारी बालिका गृह तथा दुर्गाकुंड स्थित सरकारी महिला वृद्धाश्रम में थीम पार्क शामिल हैं।

खिलाड़ियों की हर जरूरत का रखा ध्यान

पीएम मोदी ने बड़ा लालपुर स्थित डॉ. भीम राव अम्बेडकर खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और सिंधौरा में गैर-आवासीय पुलिस थाना भवन; मिर्जामुराद, चोलापुर, जानसा व कपसेठी थाना में हॉस्टल के कमरों एवं बैरकों के निर्माण; पिंडरा में अग्नि शमन केन्द्र के भवन सहित पुलिस एवं अग्नि सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *