हाथी से बचने के लिए बिजली के टावर पर चढ़ गए लोग, दहशत में रहे ग्रामीण

People climbed the electric tower to escape the elephant, the villagers were in panic

रायपुर: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का झुंड अक्सर चला आता हैं। जंगल से आए यह हाथी कई बार तो चुपचाप निकल जाते हैं लेकिन कई बार वो गांव की फसलों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं हाथियों द्वारा इंसानों को मारे जाने की खबरें भी सामने आती हैं।

हालांकि, हाथियों से दूर रहने और उनके आने पर यहां ग्रामीणों को किस तरह से व्यवहार करना चाहिए? इसे लेकर समय-समय पर जागरुकता भी फैलाई जाती हैं। अब बालोद के एक ग्रामीण इलाके में अचानक कई हाथी घुस आए। हाथियों को देख कर लोग खौफ में आ गए।

इन हाथियों के यहां आने का एक वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में नजर आ रहा हैं कि हाथियों को देख कर दहशत में आए लोग बिजली के टावर पर चढ़ गये। वीडियो में दिख रहा हैं कि कई लोग टावर के खड़े हैं तो कुछ लोग उसी पर बैठ गये हैं।

वीडियो में नीचे खड़े हाथियों को साफ तौर से देखा जा सकता हैं। अच्छी बात यह रही कि इतनी ऊंचाई पर बैठे ग्रामीणों के साथ कोई हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा हैं कि पिछले कई दिनों से हाथी दल यहां भटक रहा था।

रविवार को वन क्षेत्र में कार्य करने गए ग्रामीणों ने इन्हें दूर से आता देखा। यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण वन की ओर भागने लगे। तभी वहां बिजली का एक टावर दिखा। ग्रामीण भागकर टावर पर चढ़ गए। करीब डेढ़ घंटे तक ग्रामीण टावर पर ही टिके रहे और गजराज के वहां से जाने का इंतजार करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *