मुंबई: Sushmita Sen इन दिनों IPL फाउंडर और बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं। इस बात को खुद बिजनेसमैन ने चंद तस्वीरों के साथ अनाउंस किया हैं। खबरें ये भी आईं कि दोनों ने विदेश में शादी कर ली हैं, लेकिन ललित ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि दोनों फिलहाल सिर्फ डेट कर रहे हैं, पर शादी भी कर सकते हैं।
सुष्मिता का महज 06 महीने पहले ही मॉडल रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ हैं, ऐसे में उनके अचानक दूसरे रिश्ते में आने से फैंस भी हैरानी में पड़ गए हैं। ये वही सुष्मिता हैं जिनका नाम ललित मोदी से पहले रणदीप हुड्डा, विक्रम भट्ट जैसे करीब 11 लोगों से जुड़ चुका हैं। इससे पहले भी सुष्मिता अपनी लव लाइफ समेत जिंदगी से जुड़े अहम फैसलों से लोगों को हैरान कर चुकी हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही फैसलों के बारे में जो साबित करते हैं कि एक्ट्रेस अपनी मर्जी की मालकिन हैं-
पहली ही फिल्म के डायरेक्टर से था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने साल 1996 की फिल्म दस्तक से फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। सुष्मिता से नाम जुड़ने के दौरान विक्रम पहले से ही शादीशुदा थे। विक्रम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में थीं। पहली ही फिल्म के डायरेक्टर से अफेयर रखने पर सुष्मिता ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, हालांकि दोनों का रिश्ता चंद महीनों में ही खत्म हो गया। ब्रेकअप के बाद विक्रम ने भी अपनी पत्नी को धोखा देने पर अफसोस जताया था।
24 साल की उम्र में करियर के पीक पर अचानक लिया बेटी को गोद
सुष्मिता सेन ने साल 2002 में एक बेटी रेने को गोद लिया था। बेटी को गोद लेते समय सुष्मिता महज 24 साल की थीं। उस समय सुष्मिता के पास कई हिट फिल्में थीं, लेकिन बेटी को गोद लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया था। इसके कुछ सालों बाद सुष्मिता ने दोबारा एक बेटी अलीशा को एडॉप्ट किया।
सुष्मिता के लिए बदलवाई गई थी ‘महबूब मेरे’ गाने की लिरिक्स
साल 2000 में आई फिल्म फिजा के गाने महबूब मेरे में सुष्मिता ने काम किया था। इस गाने की लिरिक्स थी, ‘आ गर्मी ले मेरे सीने से’, लेकिन एक्ट्रेस ने इस गाने पर लिप सिंक करने से साफ इनकार कर दिया था। जब सुष्मिता नहीं मानीं तो आखिरकार मेकर्स को गाने के बोल बदलकर ‘आ नर्मी ले मेरी आंखों’ से करना पड़ा था।
16 साल छोटे रोहमन को किया डेट
सुष्मिता सेन ललित मोदी से पहले मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थीं। सुष्मिता, रोहमन से 16 साल बड़ी थीं, इसके बावजूद दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती थी। ठीक 6 महीने पहले ही सुष्मिता ने एक पोस्ट के जरिए रोहमन से ब्रेकअप करने की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं।
इंदिरा गांधी के किरदार में Kangana , ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक आया सामने
रोहमन से पहले सुष्मिता का कई हस्तियों के साथ नाम जुड़ चुका है, जिसमें विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह, जैसे कई लोगों के नाम शामिल हैं।