सिंगापुर: भारत को बैडमिंटन में डबल ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली स्टार शटलर PV Sindhu ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं। उन्होंने चीनी खिलाड़ी हान युवेय को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-11, 21-19 से हराया। टॉप-4 के मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना जापान की सीना कवाकामी से होगा। उनके अलावा साइना नेहवान और एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल मुकाबले हार गए।
27 साल की सिंधु ने टॉप-8 के इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिंधु पर दवाब बनाते हुए उन्हें 17-21 से हारा दिया। पहला गेम गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की। उन्होंने दूसरे गेम में हान युवेय को लय में आने का कोई मौका नहीं दिया। सिंधु ने दूसरा गेम 21-11 के बड़े अंतर से जीता। तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को वापसी का कोई चांस नहीं दिया। सिंधु ने यह गेम 21-19 से अपने नाम करते हुए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली।
मलेशिया में 2 क्वार्टर फाइनल हारी थीं सिंधु
इससे पहले सिंधु मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से बाहर हो गई थीं। उन्हें दोनों दफा ताई जू यिंग ने हराया था।
94 साल की भगवानी देवी ने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
साइना को अहोरी ने हराया
32 साल की साइना नेहवाल को जापान की आया अहोरी ने 21-13, 15-21, 22-20 से हराया। साइना नेहवाल निर्णायक गेम के आखिरी 2 प्वाइंट गंवाकर बाहर हुईं। वहीं, एचएस प्रणय जापान के ही कोदाई नाराओका से 12-21, 21-14, 21-18 से हारकर बाहर हुए।