ब्रिटेन में इतिहास रचने के करीब भारतीय मूल के ऋषि सुनक, चौथे दौर में भी टॉप पर कायम

Rishi Sunak came closer to creating history in Britain, also topped in the fourth round of voting

लंदन: ब्रिटेन के नए पीएम की रेस में शामिल भारतीय मूल के Rishi Sunak ने एक बार फिर बाजी मारी हैं। कंजर्वेटिव नेताओं के बीच चल रहे मतदान के चौथे दौर में सुनक ने सबसे ज्यादा 118 वोट हासिल किए और टॉप पर रहे।

ऋषि सुनक ने एक बार फिर मारी बाजी

ब्रिटेन के नए पीएम की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने एक बार फिर बाजी मारी हैं। कंजर्वेटिव नेताओं के बीच चल रहे मतदान के चौथे दौर में सुनक ने सबसे ज्यादा 118 वोट हासिल किए और टॉप पर रहे। इससे पहले भी तीन दौर के मतदान में सुनक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया था। हर दौर के मतदान के साथ सुनक के पक्ष में वोटों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं और वह ब्रिटेन में इतिहास रचने के करीब भी बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि अगर वह पीएम बन जाते हैं तो देश में भारतीय मूल के पहले पीएम होंगे।

Rishi Sunak

बोरिस जॉनसन की विदाई के साथ ही ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं के बीच मतदान शुरू हो गया हैं। चार दौर के मतदान हो चुके हैं और हर दौर के मतदान के साथ एक प्रतियोगी रेस से बाहर हो रहा हैं। अब तक के चार दौर के मतदान में भारतीय मूल के ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं।

चौथे दौर में मिले 118 वोट

ब्रिटेन के नए पीएम के लिए चल रहे मतदान में ऋषि सुनक ने 118 मतों के साथ चौथे दौर पर भी जीत हासिल की हैं। चौथे दौर के मतदान में सुनक के पक्ष में 118 वोट मिले। जबकि, तीसरे दौर के मतदान में सुनक ने 115 वोट हासिल किए थे। हर दौर के मतदान में सुनक के पक्ष में वोटों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं, चौथे दौर की वोटिंग में केमी बैडेनोच रेस से बाहर हो गए हैं।

88 वोट के साथ ऋषि सुनक टॉप पर, ब्रिटिश पीएम बनने की रेस में सबसे आगे

बता दें कि ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे लेकिन जॉनसन की नीतियों और फैसलों के कारण कैबिनेट बोरिस जॉनसन के खिलाफ हो गई और ताबड़तोड़ इस्तीफों से जॉनसन की सरकार गिरा दी। हालांकि, नए पीएम के पदभार ग्रहण करने तक बोरिस जॉनसन को कार्यवाहक पीएम के तौर पर जिम्मेदारी दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *