मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी आने वाली मूवी इमरजेंसी के जरिए देश की सबसे वड़ी राजनीतिक घटना को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास कर रही हैं। एक तरफ जहां अभिनेत्री इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। दूसरी तरफ कंगना इस फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं। कंगना रणौत के लुक के बाद अब इस फिल्म से अभिनेता Anupam Kher का जबरदस्त लुक भी सामने आ गया है।
अभिनेता अनुपम खेर ने अपना लुक जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि कंगना रणौत स्टारर और डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ में जय प्रकाश नारायण, जो निडर होकर सवाल करते करते थे। जेपी की भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं। खुद पर फक्र महसूस कर रहा हूं। यह मेरी 527वीं मूवी है…जय हो।
‘अगर अंधेरा है तो उजाला है, यदि इंदिरा हैं तो जयप्रकाश’
कंगना रणौत ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, अगर अंधेरा है तो उजाला है, यदि इंदिरा हैं तो जयप्रकाश हैं। प्रस्तुत है लोक नायक जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर का लुक। बता दें कि कंगना के इस पोस्ट पर अनुपम खेर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे जयप्रकाश नारायण का रोल ऑफर करने के लिए धन्यवाद।’
आपातकाल के दिग्गज नेता थे जेपी
मालूम हो कि जेपी के नाम से प्रसिद्ध जयप्रकाश नारायण ने साल 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व किया था। इंदिरा गांधी के रवैए के खिलाफ आवाज बुलंद करने में जयप्रकाश नारायण आपातकाल के सबसे दिग्गज नेता बनकर उभरे थे।