India-West Indies तीसरा वनडे आज

India-West Indies 3rd ODI today

पोर्ट ऑफ स्पेन: India और West Indies के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार यानी आज खेला जाएगा। लगातार दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका हैं। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती हैं तो वह 39 साल में पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी।

भारत ने वर्ष 1983 में पहली बार वेस्टइंडीज में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। तब से वहां दोनों टीमों के बीच 11वीं बार वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। भारतीय टीम ने इससे पहले 6 बार कैरेबियाई धरती पर वनडे सीरीज में जीत हासिल की हैं, लेकिन कभी क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई।

तीसरा वनडे भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 पर होगा।

बारिश डाल सकती हैं खलल

सीरीज के पहले दो मुकाबले बेहद रोमांचक रहे थे और 100वें ओवर में जाकर विजेता का फैसला हुआ था। इस बार फिर पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश की आशंका जताई हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा हैं कि बारिश इतनी नहीं होगी कि मैच का नतीजा ही न निकले।

मिडिल ओवर्स की बैटिंग सुधारने पर होगा जोर

साल 2022 के वनडे मैचों में 11 से 40 ओवरों के बीच भारतीय टीम 46 विकेट गंवाए हैं। यह ICC के किसी भी फुल मेंबर टीम के लिए विकेटों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या हैं। हालांकि, इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज़ का ही हैं। कैरेबियाई टीम ने इस साल 11 से 40 ओवरों के बीच में सबसे ज्यादा 90 विकेट खोए हैं। यानी दोनों ही टीमों का जोर मिडिल ओवर्स में बेहतर रन रेट बनाए रखते हुए कम विकेट खोने की चुनौती होगी।

दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने 64 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत मुकाबले को भारतीय टीम की झोली में डाल दिया था। अंतिम 10 ओवरों में भारत को जीत के लिए 100 रनों की आवश्यकता थी। इन 10 ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर किए और कुल 27 रन खर्च किए। इस साल वनडे में 41 से 50 ओवर के बीच कम से कम 75 गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ों में शेफर्ड का इकॉनमी रेट 10.28 हैं, जो सबसे खराब हैं। इसलिए तीसरे वनडे में कैरेबियाई टीम शेफर्ड की जगह जेसन होल्डर को मौका दे सकती हैं। हालांकि, होल्डर का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

india west indies

बॉलिंग अटैक में हो सकते हैं 2 बदलाव

सीरीज के दूसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आए तेज गेंदबाज आवेश खान 6 ओवर में 54 रन लुटाकर भी खाली हाथ रहे। आज के मुकाबले में आवेश की जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता हैं। आवेश के अलावा बाकी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, मोहम्मद सिराज को भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 46 रन दिए जिससे टीम को मजबूती मिली।

वहीं शार्दूल ठाकुर ने पहले मैच में 2 विकेट के बाद दूसरे में 3 विकेट अपने नाम किए, उनका खेलना तय हैं। मौजूदा सीरीज में युजवेंद्र चहल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन IPL के बाद से लगातार क्रिकेट खेलने वाले इस स्पिनर को अगले मैच में आराम दिया जा सकता हैं। चहल की जगह बेंच पर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता हैं।

Team India ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

India

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, आवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा।

West Indies

शाई होप, काइल मेयर्स, शेमार ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड/जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *