मुंबई: Salman Khan को मुंबई पुलिस ने गन रखने का license दे दिया हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले सलमान मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिले थे और आत्मसुरक्षा का हवाला देते हुए हथियार रखने की एप्लीकेशन दी थी। सलमान को 5 जून को जान से मारने की धमकी मिली थी। लेटर में लिखा था कि सलमान जल्द ही तुम्हारा हाल मूसेवाला जैसा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इसके बाद से ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
कार को बुलेटप्रूफ करवाया
इससे पहले सलमान ने अपनी कार को भी अपग्रेड किया था। उन्होंने अपने लैंड क्रूजर कार को बुलेटप्रूफ करवाया था और आर्मर लगवाया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कार के सभी कांच को भी बुलेटप्रूफ करवाया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लैंड क्रूजर का नया मॉडल नहीं है, बल्कि पुराने मॉडल को ही अपग्रेड किया हैं।
ऐसे मिला था धमकी वाला खत
ये पूरा मामला तब सामने आया था जब सलमान के पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में लिखा था तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान। इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से मुंबई पुलिस ने भी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी और उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की एक स्पेशल टीम को तैनात किया गया था। वहीं, पुलिस ने सलमान को पब्लिक अपीरिएंस कम करने को कहा था। यही वजह हैं कि सलमान इस साल ईद में अपने फैंस से भी नहीं मिल पाए।
Vicky Kaushal-कटरीना को मिली जान से मारने की धमकी
‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में बिजी हैं सलमान
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और कृति सेनन लीड रोल में हैं। सलमान ने फिल्म की कास्ट में साउथ एक्टर जगपति बाबू को भी शामिल कर लिया हैं। कुछ समय पहले फिल्म के टाइटल बदलने की भी खबरें आई थीं। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया हैं।