कट्टरता को जवाब: दो मुस्लिम छात्रों ने Ramayana पर ऑनलाइन क्विज जीता

Reply to bigotry: Two Muslim students win online quiz competition on Ramayana

तिरुवनन्तपुरम: इस जमीं पर कहीं विविधता में एकता देखने को मिलती है तो वह है हमारा हिन्दुस्तान। यहां कई धर्म और संप्रदाय के लोग आपस में मिलकर सदियों से रहते आए हैं। वैसे तो पॉलीटिक्ट की वजह से कट्टरता देखने को मिलती रहती है लेकिन यहां के रहने वाले लोग एकता के डोर को कभी टूटने नहीं देते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर में दो मुस्लिम छात्रों ने रामायण (Ramayana) पर हुई क्विज को जीती है। सोशल मीडिया पर इसकी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं।

बासित और जाबिर ने मीडिया का ध्यान किया आकर्षित

मीडिया खबरों के मुताबिक उत्तरी केरल के वलांचेरी में केकेएसएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज में 08 वर्षीय पाठ्यक्रम के क्रमश: 5वें और अंतिम वर्ष के छात्र बासित और जाबिर पिछले महीने आयोजित प्रश्नोत्तरी के पांच विजेताओं में से थे। रामायण प्रश्नोत्तरी में इस्लामिक कॉलेज के छात्रों की जीत ने व्यापक मीडिया का ध्यान आकर्षित किया, जिसे लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दोनों को बधाई देना शुरू कर दिया।

CWG 2022: भारतीय पहलवानों के नाम रहा 8वां दिन, कुश्ती में 3 गोल्ड के साथ जीते 6 पदक

‘ये हमारा असली हिन्दुस्तान हैं’

बता दें कि सोशल मीडिया पर करीब 82 हजार से ज्यादा लाइक्स देखने को मिले। दूसरी तरफ, इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाकई, इन दोनों बच्चों ने साबित कर दिया कि ज्ञान कहीं से भी लिया जा सकता है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये हमारा असली हिन्दुस्तान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *