नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को वर्कआउट करते समय दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया। बताया जा रहा हैं कि बुधवार सुबह वह एक्सरसाइज करते वक्त ट्रेड मिल पर गिर पड़े। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया। राजू की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट दिया हैं और इस बात की पुष्टि की हैं कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ हैं। अभी उन्हें कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा इसके बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे।
होश में हैं Raju Srivastav
राजू श्रीवास्तव की टीम ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, राजू सर को माइल्ड हार्ट अटैक हुआ हैं। उस वक्त वह वर्कआउट कर रहे थे। उनको एम्स में भर्ती करवाया गया हैं लेकिन उनकी तबीयत बेहतर हैं। वह होश में हैं। राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने की खबर आते ही उनके शुभचिंतक परेशान हो गए। बता दें कि 59 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्ताव को हाल-फिलहाल हेल्थ से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं थी।
फिल्म ‘Bal Naren’ की स्क्रीनिंग आज, अहम किरदार में नजर आएंगे IRS अफसर साहिल सेठ
भारत सरकार के अभियान भी कर रहे प्रमोट
राजू श्रीवास्तव कानपुर से हैं और अपनी यूनीक स्टाइल से लोगों को गुदगुदाते रहते हैं। उनकी स्टैंडअप कॉमेडी काफी पसंद की जाती हैं। वह कई राजनेताओं को मजेदार तरह से कॉपी करते हैं। कॉमेडियन होने के साथ वह राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। राजू श्रीवास्तव ने 2014 में लोकसभा इलेक्शन के दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। इसके बाद में उन्होंने टिकट वापस कर दिया था और कहा था कि लोकल यूनिट्स से सपोर्ट नहीं मिल रहा। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए नॉमिनेट किया था। इसके बाद वह इसका प्रचार करते रहे। अब भी वह घर-घर तिरंगा अभियान को प्रमोट कर रहे हैं।