CORONA केस में फिर इजाफा, स्वतंत्रता दिवस से पहले केंद्र सरकार की राज्यों को सलाह

Corona cases increase again, central government's advice to states before Independence Day

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश भर में कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी के आंकड़ें को देखते हुए राज्यों को भीड़ से बचने की सलाह दी है। केंद्र सरकार ने सभी प्रदशों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के दौरान भारी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें। अलावा इसके सरकार ने लोगों से भी अपील की है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और नियमित तौर पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें ताकि संक्रमण से बचा जा सके। दिल्ली समेत कई राज्यों ने पहले से ही कोरोना से निपटने के लिए कुछ पाबंदियों को दोबारा से लागू करना शुरू कर दिया है।

इसी हफ्ते दिल्ली सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि अब मास्क पहनना फिर से अनिवार्य होगा और ऐसा ना करने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। हालांकि इस नियम से कार में सफर करने वालों को छूट दी गई है। शुक्रवार सुबह बीते एक दिन में कोरोना के 16,561 नए मामले दर्ज किए गए और फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट 5.44 प्रतिशत हो गया है। जिन राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा मिल रहे हैं, उनमें दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं। खासतौर पर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 2,726 नए केस मिले थे। यह आंकड़ा बीते 07 माह में सबसे अधिक था। अलावा इसके कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में 06 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि कुछ स्थानों पर कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। ऐसे में राज्य यह सुनिश्चित करें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ की मौजूदगी ना रहे। हर कोई कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करे ताकि संक्रमण से बचाव संभव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *