भारत ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच आज

India Australia 2nd match today

नागपुर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ( India- Australia )के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट के सबसे बड़े क्लीशे लहजे में कहें तो यह टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मैच हैं।

अगर आज भारतीय टीम हारी तो सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा। जीत मिली तो जश्न का मौका बनेगा। ऐसा जश्न जो हमने पांच साल से नहीं मनाया हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारतीय जमीन पर किसी टी-20 इंटरनेशनल में हराने का कारनामा हमारी टीम ने आखिरी बार साल 2017 में किया था। तब से ऑस्ट्रेलिया हमें हमारी ही जमीन पर लगातार चार बार हरा चुका हैं।

इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम किन इरादों के साथ आई हैं यह तो हमने मोहाली में हुए पहले मैच में ही देख लिया था। उस मुकाबले ने कंगारुओं ने ऐसा दमदार काउंटर अटैक किया मानों वे हमें क्रिकेट में नहीं हॉकी में हरा रहे हैं। हॉकी में हम लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने के आदी हो गए हैं।

क्रिकेट में हम उनके न सिर्फ बराबर बल्कि कई मायनों में बेहतर भी हो गए हैं। टेस्ट और वनडे में हम कंगारुओं को ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों में पीटते हैं, लेकिन टी-20 मजा किरकिरा कर देता हैं। ऑस्ट्रेलिया में तो हम उन पर भारी हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में वे हमसे हमारे ही घऱ में बेहतर साबित होते जा रहे हैं। मानों उनके खिलाड़ी हमें बता रहे हों कि IPL में खेलकर उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत की धरती को अपना लिया हैं। इतना सब कुछ है मैच में दाव पर। ऐसे में अगर आज हमारी टीम जीतती हैं तो जश्न मनाना तो बनता हैं।

बुमराह हो गए हैं पूरी तरह फिट

मैच से एक दिन पहले के मीडिया इटरैक्शन में भारत के सूर्यकुमार यादव ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं हैं। बुमराह पूरी तरह फिट हैं। इस बयान के बाद उम्मीद की जा रही हैं कि भारत के बेस्ट फास्ट बॉलर बुमराह इस मैच में खेल सकते हैं। बुमराह की गैरहाजिरी में भारतीय गेंदबाजी पहले एशिया कप में और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में बुरी तरह एक्सपोज हो गई हैं।

भुवनेश्वर कुमार लगातार तीन मैचों में 19वें ओवर का प्रेशर झेल पाने में फेल रहे हैं। हर्षल पटेल की वापसी भी भूलने लायक रही हैं। हाफ पिच पर पटके उनके हाफ ट्रैकर स्लोअर बॉल को मैथ्यू वेड ऐसे बाउंड्री के बाहर मार रहे थे मानों मैच नहीं, बल्कि नेट सेशन में प्रैक्टिस कर रहे हों। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी बेहद जरूरी हो गई हैं। नहीं तो ऑस्ट्रेलिया फिर से भारत की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा।

पहले मैच में क्या हुआ था यह भी एक बार रिकॉल कर लेते हैं

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 04 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 06 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए थे। वहीं, टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या ने कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद में 71 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 07 चौके और 05 छक्के निकले थे। अक्षर पटेल को छोड़कर तमाम भारतीय गेंदबाज फ्लॉप रहे थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मोहाली में हुए पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी टीम कोई बदलाव नहीं करेगी। इधर, टीम इंडिया में दो बदलाव तय माने जा रहे हैं। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 23 ने साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीता

India

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

Australia

एरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *