नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के CEO Elon Musk ने अपने एक नए बिजनेस वेंचर की अनाउंसमेंट की हैं। एलन मस्क ने एक नया परफ्यूम लॉन्च किया हैं। इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट में मस्क ने यह बताया कि उन्होंने अपने वेंचर ‘द बोरिंग कंपनी’ के जरिए ‘Burnt Hair’ परफ्यूम को लॉन्च किया हैं।
ट्विटर बायो में लिखा- ‘परफ्यूम सेल्समैन’
इस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के साथ ही मस्क ने अपने ट्विटर बायो को चेंज कर ‘परफ्यूम सेल्समैन’ कर दिया हैं। मस्क ने एक पोस्ट में ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम की बोतल की एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘द फाइनेस्ट फ्रेग्नेंस ऑन अर्थ।’ फोटो में देखा जा सकता हैं कि रेड कलर की परफ्यूम की बोतल पर ‘बर्न्ट हेयर’ लिखा हुआ हैं।
‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम की कीमत 8,400 रुपए
इस पोस्ट में मस्क ने अपनी कंपनी की वेबसाइट http://boringcompany.com/burnthair का लिंक भी शेयर किया हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आप मस्क का यह परफ्यूम खरीद सकते हैं। ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम की वेबसाइट पर कीमत 100 डॉलर हैं। वहीं इंडियन कस्टमर के लिए इसकी कीमत 8,400 रुपए रखी गई हैं, इस पर इंटरनेशनल शिपिंग चार्जेस (3,000 रुपए) अलग से लगाया जाएगा। मतलब इस परफ्यूम की एक बोतल आपको 11,400 रुपए मिलेगी।
अब तक 10 हजार से ज्यादा बिक चुकी हैं परफ्यूम की बोतलें
एलन मस्क ने एक दूसरा पोस्ट शेयर कर यह भी बताया हैं कि अब तक ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम की 10 हजार से ज्यादा बोतलें बिक चुकी हैं। इन बोतलों की शिपिंग 2023 के फर्स्ट क्वार्टर (Q1) से शुरू की जाएगी। लोग इस परफ्यूम के लिए DOGE क्रिप्टोकरेंसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
मेरे जैसे नाम के साथ, परफ्यूम बिजनेस में आना तय था
टेस्ला के CEO ने एक अन्य पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेरे जैसे नाम के साथ, परफ्यूम बिजनेस में आना तय था, ‘मैंने आखिर इसे इतने लंबे समय तक टाला ही क्यों?’ इससे पहले मस्क ने सितंबर में एक ट्वीट कर लिखा था कि बोरिंग कंपनी पुरुषों के लिए एक परफ्यूम लॉन्च करेगा, जो उन्हें भीड़ में बाहर खड़े होने में मदद करेगा।